निसस फाइनेंस सर्विसेज का IPO 4 दिसंबर 2024 को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इस IPO के जरिए कंपनी 114.24 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रख रही है। एंकर निवेशकों के लिए बोली 3 दिसंबर 2024 को लगेगी। कंपनी के रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के मुताबिक, यह IPO दो हिस्सों में बंटा है। इसमें 5,645,600 नए शेयर जारी किए जाएंगे और प्रमोटर अमित अनिल गोयनका 700,800 शेयर बेचेंगे। इन शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है।
यह पब्लिक ऑफरिंग 170–180 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड में उपलब्ध होगी। इसमें 800 शेयरों का लॉट साइज तय किया गया है। यानी निवेशकों को कम से कम 800 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी या इसके मल्टीपल में निवेश करना होगा। रिटेल निवेशकों के लिए 1 लॉट (800 शेयर) में बोली लगाने के लिए न्यूनतम निवेश 1,44,000 रुपये होगा।
ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP)
निसस फाइनेंस सर्विसेज के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में ₹230 पर ट्रेड कर रहे हैं, जो 180 रुपये के ऊपरी प्राइस बैंड से 50 रुपये अधिक है। यह 27.78% का ग्रे मार्केट प्रीमियम दर्शाता है।
IPO की तारीखें
सब्सक्रिप्शन अवधि: 4 दिसंबर 2024 से 6 दिसंबर 2024
आवंटन की तारीख: 9 दिसंबर 2024
डिमैट में शेयर क्रेडिट: 10 दिसंबर 2024
लिस्टिंग की तारीख: 11 दिसंबर 2024
कंपनी के शेयर BSE के SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।
IPO का उद्देश्य
कंपनी अपने फ्रेश इश्यू से प्राप्त धनराशि का उपयोग इन चीजों के लिए करेगी:
फंड सेटअप और लाइसेंस विस्तार: IFSC-गिफ्ट सिटी (गांधीनगर), DIFC-दुबई (UAE), और FSC-मॉरीशस में।
इन्फ्रास्ट्रक्चर और सेवाएं: फंड मैनेजमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर और फैसिलिटी मैनेजमेंट।
एनबीएफसी पूंजी विस्तार: अपनी सहायक कंपनी निसस फिनकॉर्प प्राइवेट लिमिटेड (RBI-रजिस्टर्ड NBFC) में पूंजी बढ़ाने के लिए।
अन्य उपयोग: फंड रेजिंग कॉस्ट, थर्ड-पार्टी एजेंटों को कमीशन, और जनरल कॉर्पोरेट कार्य।
रजिस्ट्रार और लीड मैनेजर
रजिस्ट्रार: स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज
लीड मैनेजर: बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स
निसस फाइनेंस सर्विसेज: एक परिचय
निसस फाइनेंस सर्विसेज एक वित्तीय सेवाओं की कंपनी है। इसकी स्थापना साल 2013 में हुई थी और कंपनी का हेडक्वार्टर भारत में ही है। यह कंपनी ‘निसस फाइनेंस ग्रुप’ या ‘निफको’ ब्रांड के तहत काम करती है। कंपनी मुख्य रूप से ट्रांजेक्शन एडवाइजरी सेवाओं में एक्टिव है।
इसकी सहायक और स्टेप-डाउन सहायक कंपनियां जैसे निसस BCD एडवाइजर्स LLP, निसस फाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स LLP, निसस फाइनेंस इंटरनेशनल एडवाइजर्स IFSC LLP, निसस फाइनेंस इन्वेस्टमेंट कंसल्टेंसी FZCO, और एसोसिएट कंपनी डालमिया निसस फाइनेंस इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स LLP रियल एस्टेट और शहरी बुनियादी ढांचा फंड और एसेट मैनेजमेंट के क्षेत्र में काम करती हैं।
इसके अलावा, निसस फिनकॉर्प प्राइवेट लिमिटेड जो एक NBFC कंपनी है। मुख्य रूप से फाइनेंसिंग पर फोकस करती है।