निफ्टी ने मंगलवार को 3920 के स्तर तक गिरने के बाद जोरदार वापसी की और 4072 पर बंद हुआ। अब इसके 4200-4300 के स्तर पर जाने की संभावना है।
हालांकि यह बहुत हद तक वैश्विक बाजार से आए संकेतों पर निर्भर करता है क्योंकि एसजीएक्स निफ्टी स्पॉट क्लोजिंग की तुलना में 3965 पर कारोबार कर रहा था। ऑप्शन सौदों की गतिविधियां वापसी की ओर इशारा करती हैं क्योंकि कारोबारी 4100-4300 के भाव पर कॉल ऑप्शन की खरीद और पुट ऑप्शन कवर कर रहे हैं।
बाजार को अब 4000 और 3900 के स्तर पर सपोर्ट मिलने की उम्मीद है क्योंकि इस भाव पर पुट ऑप्शन की राइटिंग से ओपन इंट्रेस्ट 23.1 लाख शेयर से बढ़ा। 4100-4300 भाव पर काल्स ने 37.8 लाख शेयरों का ओपन इंट्रेस्ट जोड़ा, जबकि 4100-4300 के भाव पर पुट 23.3 लाख शेयर कम हुआ।
4100-4300 के भाव पर कॉल्स की खरीद और पुट की कवरिंग से पता चलता है कि डेरिवेटिव कारोबारियों को उम्मीद है कि निफ्टी वर्तमान लेवल से बढ़कर 4300 तक जा सकता है। निफ्टी सितंबर फ्यूचर 4098 पर 4 अंकों के डिस्काउंट की तुलना में 24 अंकों के प्रीमियम पर बंद हुआ। 4000 से ऊपर सितंबर फ्यूचर का कारोबारी वॉल्युम तेजी से बढ़ा।
ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार कारोबार के अंतिम दो घंटों में खरीद ऑर्डरों के जरिए 36 फीसदी कारोबार का 4055 के औसत पर हुआ। दिन की समाप्ति पर कारोबार के आंकड़े बताते हैं कि एनएसई का ओपन इंट्रेस्ट 11.3 लाख शेयर गिरा। यह निफ्टी फ्यूचर्स में शॉर्ट कवरिंग का संकेत है।
इससे पहले दिन के कारोबार में रिलायंस उद्योग, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक में शॉर्ट कवरिंग हुई रिलायंस 6.49 फीसदी, एसबीआई 11.6 फीसदी चढ़ा जबकि एचडीएफसी बैंक दिन के अपने सबसे निचले स्तर से 9.38 फीसदी चढ़ा। आईसीआईसीआई बैंक में ओपन इंट्रेस्ट 27.3 लाख शेयर बढ़ने से शॉर्ट पोजिशन बिल्ड अप हुई जबकि इसका शेयर 5.2 फीसदी गिरा।