Categories: बाजार

निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में तेजी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 1:35 PM IST

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसयू) के शेयरों में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में बढ़ोतरी दर्ज हुई और एनएसई पर पिछले दो कारोबारी सत्रों में निफ्टी पीएसयू इंडेक्स 7.6 फीसदी उछला है। निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला सूचकांक रहा और मंगलवार को 4 फीसदी चढ़कर बंद हुआ जबकि निफ्टी-50 इंडेक्स में 1 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई। 

पिछले तीन दिनों में पीएसयू बैंक इंडेक्स ने बाजार के मुकाबले उम्दा प्रदर्शन किया है और उसमें 8.1 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई है जबकि बेंचमार्क इंडेक्स 2.8 फीसदी चढ़ा है। यह तेजी स्थिर परिचालन माहौल और सरकारी स्वामित्व वाले लेनदारों की आय में मजबूत सुधार की उम्मीद के बीच देखने को मिली है।
 पंजाब नैशनल बैंक, केनरा बैंक, इंडियन बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में 5 फीसदी की तेजी आई। इसके अलावा भारतीय स्टेट बैंक और यूको बैंक में 3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। 17 अक्टूबर की रिपोर्ट में कहा गया है, वैश्विक ब्रोकरेज हेटॉन्ग ने इस क्षेत्र का कवरेज शुरू किया है क्योंकि उसका मानना है कि पीएसबी अब बेहतर स्थिति में है क्योंकि उसकी परिसंपत्ति गुणवत्ता धीरे-धीरे सुधर रही है, साथ ही बैलेंस शीट भी अपेक्षाकृत बेहतर है – जून मसलन ज्यादा कवरेज अनुपात रहा (65-78 फीसदी के दायरे में) और कैपिटल टु रिस्क रेश्यो 13.4 फीसदी से 16.5 फीसदी के दायरे में रहा।

 रिपोर्ट में कहा गया है, अगले कुछ वर्षों में बढ़त की सुधरती राह, कर्ज नुकसान के प्रावधान में कमी और रिटर्न अनुपातों के लिहाज से यह बेहतर है। यहां तक कि रिटर्न के अनुपातों में सुधार होगा और ये पिछले उच्चस्तर (1.3 फीसदी) से नीचे  रहने की संभावना है और 1 फीसदी के आसपास बना रह सकता है। आय के मोर्चे पर विश्लेषकों का मानना है कि सितंबर तिमाही में पीएसयू बैंकों को ट्रेजरी लाभ होगा या ट्रेजरी नुकसान में पलटाव होगा। ऐसे में अन्य आय में क्रमिक आधार पर ठीक-ठाक उछाल देखने को मिलेगा।

 पीएसयू बैंक कर्ज की रफ्तार में बढ़ोतरी दर्ज कर सकते हैं, वहीं शुद्ध‍ ब्याज आय सालाना आधार पर 15 फीसदी ज्यादा रह सकता है। प्रभुदास लीलाधर के विश्लेषकों ने दूसरी तिमाही की समीक्षा रिपोर्ट में ये बातें कही है। 

ब्रोकरेज फर्म को लगता है कि शुद्ध‍ ब्याज मार्जिन तिमाही आधार पर 3 फीसदी पर स्थिर रह सकता है। तिमाही दर तिमाही परिसंपत्ति गुणवत्ता सुधर सकती है और सकल एनपीए घटेगा। आय बेहतर रह सकती है क्योंकि शुद्ध‍ ब्याजआय व शुल्क आय में परिचालन खर्च पर नियंत्रण के कारण सुधार होगा। 
एसबीआई का शेयर 3.5 फीसदी चढ़कर 562.40 रुपये पर बंद हुआ और पिछले तीन कारोबारी सत्रों में इसमें 8 फीसदी की उछाल आई है। बैंक का शेयर 578.50 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब है, जो उसने 15 सितंबर, 2022 को छुआ था। 4 अक्टूबर को फिच रेटिंग्स ने एसबीआई के लॉन्ग टर्म इश्युअर डिफॉल्ट रेटिंग बीबीबी की पुष्टि स्थिर परिदृश्य के साथ की थी। एजेंसी ने बैंक की वाइबिलिटी रेटिंग्स बीबी और उसके सरकारी समर्थन की रेटिंग बीबीबी की भी पु​ष्टि की है। 

First Published : October 18, 2022 | 9:03 PM IST