facebookmetapixel
ट्रंप हुए नरम! टैरिफ विवादों के बाद एशियाई दोस्तों संग दिखी नई दोस्ती की झलकअक्टूबर में GST की आमदनी ₹1.96 ट्रिलियन, त्योहारों ने बढ़ाई बिक्री लेकिन ग्रोथ धीमीत्योहारों ने बढ़ाई UPI की रफ्तार, अक्टूबर में रोजाना हुए 668 मिलियन ट्रांजैक्शनHUL पर ₹1,987 करोड़ का टैक्स झटका, कंपनी करेगी अपीलSrikakulam stampede: आंध्र प्रदेश के मंदिर में भगदड़, 10 लोगों की मौत; PM Modi ने की ₹2 लाख मुआवजे की घोषणाCar Loan: सस्ते कार लोन का मौका! EMI सिर्फ 10,000 के आसपास, जानें पूरी डीटेलBlackRock को बड़ा झटका, भारतीय उद्यमी पर $500 मिलियन धोखाधड़ी का आरोपकोल इंडिया विदेशों में निवेश की दिशा में, पीएमओ भी करेगा सहयोगLPG-ATF Prices From Nov 1: कमर्शियल LPG सिलेंडर में कटौती, ATF की कीमतों में 1% की बढ़ोतरी; जानें महानगरों के नए रेटMCX पर ट्रेडिंग ठप होने से सेबी लगा सकती है जुर्माना

Nifty: दिग्गजों ने लगातार तीसरे दिन निफ्टी को नीचे खींचा

ये तीनों शेयर एक फीसदी से ज्यादा टूटे और इंडेक्स के नुकसान में इनकी हिस्सेदारी ज्यादा रही।

Last Updated- May 07, 2024 | 9:52 PM IST
Nifty F&O Strategy today

बेंचमार्क निफ्टी-50 इंडेक्स मंगलवार को लगातार तीसरे दिन भी फिसल गया। गिरावट की एक बड़ी वजह इंडेक्स के दिग्गज एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक रहे। ये तीनों शेयर एक फीसदी से ज्यादा टूटे और इंडेक्स के नुकसान में इनकी हिस्सेदारी ज्यादा रही।

करीब 22,500 को छूने के बाद निफ्टी 140 अंक टूटकर 22,302.5 अंक पर बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 384 अंकों की गिरावट के साथ 73,512 पर टिका। व्यापक बाजारों में गिरावट और भी ज्यादा रही और निफ्टी मिडकैप 100 करीब 2 फीसदी की गिरावट के साथ 49,664 पर बंद हुआ जो 13 मार्च के बाद की सबसे बड़ी एकदिवसीय गिरावट है।

गुरुवार को 51,115 अंकों की रिकॉर्ड ऊंचाई छूने के बाद से यह इंडेक्स करीब 3 फीसदी नीचे आया है। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 1.9 फीसदी टूटकर 16,367 पर बंद हुआ जो 13 मार्च के बाद की सबसे बड़ी गिरावट है क्योंकि तब यह 5 फीसदी से ज्यादा टूट गया था।

बाजार के प्रतिभागियों ने कहा कि पिछले हफ्ते बाजार नई ऊंचाई पर पहुंचा था। लेकिन चुनाव को लेकर अनिश्चितता और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्याज कटौती को लेकर संशय के कारण मुनाफावसूली हो ने लगी है। मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशियल सर्विसेज के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि बाजार उच्चस्तर पर प्रतिरोध का सामना कर रहा है।

इससे संकेत मिलता है कि जैसे-जैसे नतीजों का सीजन और लोक सभा चुनाव आगे बढ़ रहे हैं, निवेशकों के बीच सतर्कता बढ़ती जा रही है। हमें चुनाव के नतीजों तक उतार-चढ़ाव जारी रहने की उम्मीद है। ऐसे में बाजार तब तक व्यापक दाये में बना रहेगा जब तक कि स्पष्टता नहीं सामने आ जाती।

इस बीच, रियल्टी व इन्फ्रा कंपनियों के शेयर भारतीय रिजर्व बैंक के प्रस्तावित नियमों की चिंता से आज और टूटे। रिजर्व बैंक ने परियोजनाओं के वित्त पोषण को लेकर नए नियमों का प्रस्ताव किया है। विश्लेषकों ने कहा कि इस बात को लेकर चिंता है कि अगर नए नियम लागू हुए तो बैंक परियोजनाओं के लिए वित्त ऋण का कम कर देंगे। बीएसई के क्षेत्रीय सूचकांकों में बीएसई रियल्टी सबसे ज्यादा 3.4 फीसदी टूटा।

इसके बाद बीएसई यूटिलिटीज का स्थान रहा जिसमें 2.9 फीसदी की गिरावट आई। जेएसडब्ल्यू एनर्जी 6.1 फीसदी, प्रेस्टीज 5.8 फीसदी और जीएमआर इन्फ्रा 5.2 फीसदी टूटा और ये शेयर निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में सबसे ज्यादा नुकसान दर्ज करने वाले रहे।

सूचना प्रौद्योगिकी व एफएमसीजी को छोड़कर बाकी सभी सेक्टरों के सूचकांक नुकसान के साथ बंद हुए। मैरिको व गोदरेज कंज्यूमर की अच्छी आय के चलते बीएसई एफएमसीजी इंडेक्स 1.8 फीसदी चढ़ा। सेंसेक्स के शेयरों में हिंदुस्तान यूनिलीवर सबसे ज्यादा 5.5 फीसदी चढ़ा। इसके बाद टेक महिंद्रा (2.4 फीसदी) और नेस्ले इंडिया (2.1 फीसदी) का स्थान रहा। पावर ग्रिड और इंडसइंड बैंक सबसे ज्यादा टूटे और इनमें 3-3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई।

बाजार में चढ़ने व गिरने वाले शेयरों का अनुपात कमजोर रहा और 1,084 शेयर चढ़े जबकि 2,738 में गिरावट आई। बीएसई में सूचीबद्ध शेयरों का बाजार पूंजीकरण तीन कारोबारी सत्रों में करीब 10 लाख करोड़ रुपये घटने के बाद 398.4 लाख करोड़ रुपये रहा। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक 3,669 करोड़ रुपये के शुद्ध बिकवाल रहे, वहीं देसी संस्थागत निवेशकों ने 2,304 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

First Published - May 7, 2024 | 9:52 PM IST

संबंधित पोस्ट