facebookmetapixel
35% गिर सकता है ये सरकारी Railway Stock! ब्रोकरेज का दावा, वैल्यूएशन है महंगाक्या सोने की बढ़ती कीमतें आने वाली महंगाई का संकेत दे रही हैं? एक्सपर्ट ने दिया बड़ा संकेतPhysicsWallah या Emmvee या Tenneco! किस IPO में पैसा लगाने रहेगा फायदेमंद, जान लेंPhysicsWallah IPO: सब्सक्राइब करने का आखिरी मौका, जानें GMP और ब्रोकरेज का नजरियाGold and Silver Price Today: सोना ₹1.26 लाख के पार, चांदी ₹1.64 लाख के करीब; दोनों मेटल में जोरदार तेजीएमएसएमई का सरकार से एनपीए नियमों में बड़े संशोधन का आग्रह, 90 से 180 दिन की राहत अवधि की मांगएनएफआरए में कार्य विभाजन पर विचार, सरकार तैयार कर रही नई रूपरेखाकोयले से गैस भी बनाएगी NTPCलालकिले के धमाके का असर! विदेशियों की बुकिंग पर दबाव, लेकिन उद्योग बोले– असर होगा सिर्फ कुछ दिनों काअल्ट्राटेक से अदाणी तक: रद्द खदानों पर कंपनियों को राहत, सरकार ने शुरू की अंतिम मुआवजा प्रक्रिया

निफ्टी में मंदी बरकरार 3800 का स्तर संभव

Last Updated- December 07, 2022 | 9:40 PM IST

निफ्टी सकारात्मक रुख के साथ खुला लेकिन वह सुबह मिली बढ़त को अधिक देर तक बरकरार नहीं रख सका और निगेटिव जोन में चला गया।


अंतत: 67 अंक गिरकर 4008 पर बंद हुआ। तकनीकी तौर पर पांच दिन का आरएसआई (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) 16 पर हैं जो बाजार की ओवरसोल्ड पोजिशन की ओर इशारा करते हैं।

हालांकि हमने अपने रविवार के संस्करण में कहा था कि बाजार की वर्तमान संरचना डायमेट्रिक पैटर्न की है क्योंकि निफ्टी 4000-3800 का लक्ष्य बना रहा है। 4000 का स्तर बाजार पहले ही हासिल कर चुका है। इसलिए अगला लक्ष्य 3800 का स्तर हो सकता है।

एंबिट कैपिटल के तकनीकी विश्लेषकों के अनुसार निफ्टी पर 4120 के स्तर के आसपास बिक्री का दबाव है। डेली चार्ट में 10 डीएमए(डेली मूविंग एवरेज) 20 डीएमए से ऊपर जा चुका है। इससे संकेत मिल रहे हैं कि शॉर्ट टर्म में मंदी का रुझान कायम रहेगा।

ऑप्शन कांट्रेक्ट में हो रहा कारोबार बताता है कि निफ्टी को 4100 पर गहरा रेजिस्टेंस मिला हुआ है जबकि इसका सपोर्ट लेवल 3900-4000 के स्तर से गिरकर 3800 पर पहुंच गया है। 4000 पुट ने अधिकांशत: पुट खरीददारी के जरिए 3,00,000 शेयरों का ओपन इंट्रेस्ट जोडा, वहीं 3800 के पुट ने पुट राइटिंग के जरिए 350,000 का ओपन इंट्रेस्ट एकत्र किया।

यहां से निफ्टी में 4100 के स्तर के ऊपर हुई किसी रिकवरी की स्थिति में बिक्री का दबाव होग क्योंकि 4100-4300 के भाव पर काल राइटिंग देखी जा रही है। 4100 के कॉल आप्शन ने दिन के कारोबारी सत्र के दौरान 21.4 लाख शेयरों का ओपन इंट्रेस्ट जोड़ा।

यह अधिकांश इजाफा कॉल राइटिंग के जरिए हुआ जो 4100 के स्तर से ऊपर पर रेजिस्टेंस मिलने की बात कहता है। निफ्टी सितंबर फ्यूचर लांग पोजिशन को अनवाइंड करते देखा गया क्योंकि कल ही हमने देखा था स्पॉट से प्रीमियम घटकर महज 16 अंक ही रह गया था।सिंगापुर एक्सचेंज में निफ्टी सितंबर फ्यूचर 3953 पर कारोबार कर रहा था ।

First Published - September 17, 2008 | 10:03 PM IST

संबंधित पोस्ट