निफ्टी मीडिया सेक्टर ने हाल ही में एक अहम रेजिस्टेंस लेवल को पार कर लिया है। इसका मतलब है कि इस सेक्टर में अभी और बढ़ोतरी हो सकती है। विशेषज्ञ कुणाल कांबले के अनुसार, निफ्टी मीडिया इंडेक्स 1,740 तक जा सकता है और बाद में 1,870 तक पहुंचने की संभावना भी बनी हुई है। इंडेक्स वर्तमान में 50 EMA और 200 EMA के ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो इसकी मजबूती को दर्शाता है। इस सेक्टर में खास ध्यान देने लायक स्टॉक है नेटवर्क 18 मीडिया।
इस स्टॉक की कीमत ₹50 के ऊपर है और यदि यह ₹48 के सपोर्ट लेवल को बनाए रखता है तो यह ₹54 से ₹56 तक पहुंच सकता है। नेटवर्क 18 ने एक खास ब्रेकआउट पैटर्न बनाया है, जिसे ‘एडम और ईव’ पैटर्न कहते हैं। इसके साथ बढ़ते वॉल्यूम यह दर्शाते हैं कि खरीदारी में बढ़ोतरी हो रही है।
निफ्टी डिफेंस सेक्टर भी अच्छे प्रदर्शन के संकेत दे रहा है और यह 9,500 के स्तर तक बढ़ सकता है। हाल के दिनों में इस सेक्टर ने 21-EMA तक वापसी की थी, लेकिन तेजी से ऊपर लौट आया है, जिससे यह स्तर अब मजबूत सपोर्ट बन गया है। कोचीन शिपयार्ड इस सेक्टर का प्रमुख स्टॉक है, जिसने हाल ही में ‘ईव’ पैटर्न से ब्रेकआउट किया है। इसके बाद यह स्टॉक नेकलाइन पर लौट आया है, जो निवेश के लिए एक अच्छा मौका है। कोचीन शिपयार्ड अपने सभी महत्वपूर्ण EMAs के ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो इसकी ताकत दिखाता है। इसके साथ ही RSI, DI+, और ADX जैसे तकनीकी संकेतक भी इसके ट्रेंड को पॉजिटिव बता रहे हैं।
कुणाल कांबले की सलाह है कि नेटवर्क 18 मीडिया को ₹50 के करीब खरीदना चाहिए और ₹48 पर स्टॉप लॉस रखना चाहिए। इस स्टॉक का टारगेट ₹54 से ₹56 के बीच है। वहीं, कोचीन शिपयार्ड को ₹1,884 से ₹1,890 के दायरे में खरीदना फायदेमंद होगा, स्टॉप लॉस ₹1,680 पर रखा जाना चाहिए और टारगेट प्राइस ₹2,200 से ₹2,500 के बीच है।
नोट: यह आर्टिकल बोनांज़ा के एक्सपर्ट कुनाल कांबले की राय पर आधारित है।