facebookmetapixel
दुबई और सिंगापुर को टक्कर देने को तैयार भारत की GIFT City!Aadhaar-PAN Linking: अभी तक नहीं किया लिंक? 1 जनवरी से आपका PAN कार्ड होगा बेकार!एक ही दिन में 19% तक उछले ये 4 दमदार शेयर, टेक्निकल चार्ट्स दे रहे 25% तक और तेजी का सिग्नलपेंशन में अब नहीं होगी गलती! सरकार ने जारी किए नए नियम, जानिए आपके लिए क्या बदलाPost Office Scheme: हर महीने ₹10,000 का निवेश, 10 साल में गारंटीड मिलेंगे ₹17 लाख; जानें स्कीम की डीटेल53% का शानदार अपसाइड दिखा सकता है ये Realty Stock, मोतीलाल ओसवाल बुलिश; कहा- खरीदेंSBI Q2 Results: भारत के सबसे बड़े बैंक SBI का मुनाफा 6% बढ़ा, शेयरों में तेजीTata Motors split: अब क्या करेंगे पैसिव फंड्स? बड़ा झटका या नया मौकाGroww IPO Day-1: दोपहर 2 बजे तक 36% सब्सक्राइब, रिटेल कोटा पूरा भरा; पैसे लगाएं या नहीं? GMP दे रहा खास संकेत₹9 का शेयर करेगा आपके पैसे डबल! Vodafone Idea में दिख रहे हैं 3 बड़े ब्रेकआउट सिग्नल

Navratna PSU को मिला ₹600 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, स्टॉक्स में जोरदार तेजी; सालभर में 100% से ज्यादा उछला

बीते एक साल में एनबीसीसी (इंडिया) के शेयरों ने 100% से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

Last Updated- December 05, 2024 | 4:36 PM IST
Jio Financial Services

नवरत्न कंपनी NBCC (India) के शेयर 5 दिसंबर 2024 को बीएसई पर 3.40% की तेजी के साथ ₹103.40 के हाई पर पहुंचे। यह उछाल कंपनी की सहायक इकाई एचएससीसी (इंडिया) को ₹600 करोड़ के वर्क ऑर्डर मिलने के बाद आया। कारोबारी आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को एनबीसीसी के करीब 1.31 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ, जिनकी कुल कीमत लगभग ₹132.42 करोड़ रही। एक्सचेंज फाइलिंग में एनबीसीसी (इंडिया) ने जानकारी दी कि उसकी सहायक कंपनी एचएससीसी (इंडिया) को नेशनल हेल्थ मिशन, महाराष्ट्र से दो बड़े ऑर्डर मिले हैं।

पहला ऑर्डर ₹259.35 करोड़ का है, जिसके तहत महाराष्ट्र में हिंदूहृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे आपला दवाखाना स्थापित और संचालित करना शामिल है। दूसरा ऑर्डर ₹340 करोड़ का है जिसमें महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों में रेडिएशन ऑन्कोलॉजी यूनिट turnkey आधार पर तैयार की जानी है। Turnkey का मतलब है ऐसा प्रोजेक्ट जिसे पूरी तरह से तैयार करके सौंपा जाए, ताकि उसे सीधे उपयोग में लिया जा सके।

एनबीसीसी (इंडिया) जिसे पहले नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन के नाम से जाना जाता था। भारत सरकार के आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के तहत कार्यरत एक नवरत्न कंपनी है। कंपनी की मुख्य काम तीन क्षेत्रों में बंटे हुये हैं:

  • प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी (PMC)
  • रियल एस्टेट डेवलपमेंट
  • ईपीसी (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन) कॉन्ट्रैक्टिंग

कंपनी की सालाना आय का लगभग 90% हिस्सा पीएमसी से आता है जो इसका मुख्य क्षेत्र है। एनबीसीसी ने सरकारी संपत्तियों का पुनर्विकास, सड़कों, अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों, संस्थानों, कार्यालयों, हवाई अड्डों, पुलों और औद्योगिक व पर्यावरणीय ढांचों जैसे प्रोजेक्ट्स में अपनी विशेषज्ञता स्थापित की है।

शेयर बाजार में प्रदर्शन

एनबीसीसी (इंडिया) का बाजार पूंजीकरण बीएसई पर ₹27,788.40 करोड़ है और यह बीएसई 500 इंडेक्स का हिस्सा है। कंपनी के शेयर 28 अगस्त 2024 को ₹139.90 के 52-सप्ताह के हाई पर पहुंचे, जबकि इसका 52-सप्ताह का लो ₹48.39 रहा जो 21 दिसंबर 2023 को दर्ज किया गया।

बीते एक साल में एनबीसीसी (इंडिया) के शेयरों ने 100% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। 5 दिसंबर 2024 को बाजार बंद होने तक एनबीसीसी (इंडिया) के शेयर ₹103.18 पर कारोबार कर रहे थे, जो पिछले दिन के बंद भाव ₹100 से 3.13% अधिक है।

First Published - December 5, 2024 | 4:36 PM IST

संबंधित पोस्ट