बाजार

नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट IPO के जरिए जुटाएगा 1,600 करोड़ रुपये

ट्रस्ट का लक्ष्य 683.875 किलोमीटर की दूरी कवर करने वाली नौ सड़कों का अधिग्रहण और प्रबंधन

Published by
प्राची पिसल   
Last Updated- August 27, 2024 | 6:45 PM IST

नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट ने 1,600 करोड़ रुपये जुटाने के उद्देश्य से IPO के लिए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास ड्राफ्ट ऑफर दस्तावेज दाखिल किया है। इसमें से 1,200 करोड़ रुपये नए इश्यू से और 400 करोड़ रुपये स्पॉन्सर-संबंधित यूनिटहोल्डर्स की बिक्री से जुटाए जाएंगे।

सेबी के इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (InvIT) नियमों और दिशानिर्देशों के अनुसार, पेशकश का 75 प्रतिशत हिस्सा संस्थागत निवेशकों को और 25 प्रतिशत हिस्सा गैर-संस्थागत निवेशकों को आवंटित किया जाएगा। यह पेशकश बुक-बिल्डिंग मैकेनिज्म के माध्यम से की जाएगी।

दस्तावेज़ के मुताबिक, ट्रस्ट का लक्ष्य लगभग 683.875 किलोमीटर की दूरी में फैली नौ पूरी हो चुकी और राजस्व कमाने वाली संपत्तियों का अधिग्रहण, प्रबंधन और निवेश करना है। ये सड़कें हरियाणा, राजस्थान, बिहार, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और कर्नाटक में स्थित हैं।

यह ट्रस्ट गावर कंस्ट्रक्शन लिमिटेड द्वारा स्थापित की गई थी, जो इस ट्रस्ट का स्पॉन्सर भी है। इस ट्रस्ट को मार्च 2024 में सेबी द्वारा InvIT के रूप में रजिस्टर किया गया था।

 

First Published : August 27, 2024 | 6:45 PM IST