facebookmetapixel
कानपुर को स्मार्ट सिटी बनाए सरकार, बंद फैक्ट्रियों का भी आवासीय प्रोजेक्ट में हो इस्तेमाल – उद्योग जगत की योगी सरकार से डिमांडCement company ने बदल दी रिकॉर्ड डेट, अब इस तारीख को खरीदें शेयर और पाएं कैश रिवॉर्डदिवाली से पहले दिल्ली–पटना रूट पर दौड़ेगी भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस; जानें टिकट की कीमतखुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा ये IPO, इस हफ्ते हो रहा ओपन; ऑनलाइन सर्विसेज में माहिर है कंपनीDII के मजबूत सहारे के बावजूद, FII के बिना भारतीय शेयर बाजार की मजबूती अधूरी क्यों है – जानिए पूरी कहानीBank Holidays: इस हफ्ते चार दिन बंद रहेंगे बैंक, पहले देख लें छुट्टियों की लिस्ट₹145 से ₹19,900 तक के टारगेट! ब्रोकरेज ने बताए 3 स्टॉक्स, टेक्निकल पैटर्न कर रहे हैं तेजी का इशाराStock Market Update: मजबूती के साथ खुले बाजार, 200 से ज्यादा अंक चढ़ा सेंसेक्स; निफ्टी 24800 के पारStocks To Watch Today: अदाणी पावर-भूटान डील, टाटा-महिंद्रा कारें हुईं सस्ती; जानें आज किन स्टॉक्स पर ध्यान देंसीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगी

एनएसीएल 4 दिन में 65% चढ़ा

पिछले चार कारोबारी दिनों में, इस पेस्टीसाइड और एग्रोकेमिकल कंपनी का शेयर करीब 65 फीसदी चढ़ा है।

Last Updated- March 17, 2025 | 10:18 PM IST
Share Market- शेयर बाजार

एनएसीएल इंडस्ट्रीज का शेयर सोमवार को बीएसई पर 20 प्रतिशत की तेजी के साथ 110.79 रुपये के दो साल के ऊंचे स्तर को छूने में कामयाब रहा। पिछले चार कारोबारी दिनों में, इस पेस्टीसाइड और एग्रोकेमिकल कंपनी का शेयर करीब 65 फीसदी चढ़ा है। कृषि-समाधान प्रदाता कोरोमंडल इंटरनैशनल ने 12 मार्च को घोषणा की कि उसने एनएसीएल में नियंत्रण हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस घोषणा के बाद से इसमें तेजी बनी हुई है।

मार्च में अब तक, यह शेयर 28 फरवरी, 2024 के 54 रुपये के स्तर से 105 प्रतिशत तक उछल चुका है। शेयर सोमवार को 2 जनवरी, 2023 के बाद से अपने सर्वाधिक ऊंचे स्तर पर बंद हुआ। आज एनएसई और बीएसई पर एनएसीएल के कुल 1.79 करोड़ इक्विटी शेयरों का कारोबार हुआ।

मुरुगप्पा समूह की कंपनी कोरोमंडल इंटरनैशनल का शेयर भी आज 5 प्रतिशत बढ़कर 1,889.40 रुपये पर बंद हुआ। पिछले तीन दिन में इस शेयर में 10 प्रतिशत की तेजी आई है। 6 जनवरी 2025 को उसने 1,977.10 रुपये के 52-सप्ताह के ऊंचे स्तर को छुआ था। एनएसीएल भारत की फसल संरक्षण कंपनी है और घरेलू बाजारों में उसकी ब्रांडेड फॉर्मूलेशन व्यवसाय में मजबूत उपस्थिति है। कंपनी कई प्रमुख वैश्विक हिस्सों में अपने उत्पादों का निर्यात करती है और वैश्विक बहुराष्ट्रीय कृषि रसायन कंपनियों के साथ अनुबंध निर्माण कार्यों से जुड़ी हुई है।

एनएसीएल के मौजूदा प्रवर्तक केएलआर प्रोडक्ट्स लिमिटेड से कोरोमंडल 76.7 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 820 करोड़ रुपये में 53 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने जा रही है। कोरोमंडल ने सेबी अधिग्रहण नियमों के अनुसार कंपनी की इक्विटी शेयर पूंजी का 26 प्रतिशत तक आम निवेशकों से खरीदने के लिए खुली पेशकश भी की है। प्रस्तावित लेनदेन नियामकीय मंजूरी पर टिका है और इसके अगले कुछ महीनों में पूरा होने की संभावना है।

कोरोमंडल ने कहा कि प्रस्तावित अधिग्रहण से कंपनी भारतीय फसल संरक्षण उद्योग में अग्रणी कंपनियों में से एक बन जाएगी। उसकी घरेलू फॉर्मूलेशन व्यवसाय में पूरे भारत में मौजूदगी होगी और उसे तकनीकी दक्षता मिल जाएगी। इससे कोरोमंडल का कारोबार बढ़ाने, अनुबंध निर्माण व्यवसाय में अपनी पैठ मजबूत बनाने और मौजूदा उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार करने में भी मदद मिलेगी।

प्रबंधन ने कहा है कि इस अधिग्रहण से घरेलू और निर्यात बाजारों, दोनों में फसल संरक्षण व्यवसाय में कोरोमंडल की उपस्थिति मजबूत होगी।
नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट के अनुसार भारत में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी फॉस्फेटिक उर्वरक निर्माता कंपनी कोरोमंडल पोषक तत्व आधारित सब्सिडी योजना पर अमल के साथ भारत में यौगिक उर्वरक क्षेत्र में सबसे बड़ी लाभार्थी बनने की दिशा में तेजी से बढ़ रही है।

First Published - March 17, 2025 | 10:15 PM IST

संबंधित पोस्ट