देसी म्युचुअल फंडों ने जून में आक्रामक रूप से खरीदारी की जबकि बाजारों ने नई ऊंचाई को छू लिया। मई में किनारे बैठे रहने के बाद इक्विटी फंड मैनेजरों ने देसी शेयरों में 6,437 करोड़ रुपये झोंक दिए। खरीद की सूची में वाहन कलपुर्जा विनिर्माता सोना बीएलडब्ल्यू सबसे ऊपर रही और इस कंपनी में 2,469 करोड़ रुपये का निवेश हुआ। यह शेयर अभी अपनी आईपीओ कीमत से करीब 40 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। टीवीएस मोटर्स, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक में फंडों ने 1,000-1,000 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की। एडलवाइस के विश्लेषण से यह जानकारी मिली। दूसरी ओर बिकवाली की सूची में इन्फोसिस सबसे ऊपर रही। इक्विटी योजनाओं ने इस शेयर में 3,081 करोड़ रुपये की बिकवाली की। उल्लेखनीय है कि आईटी दिग्गज की पुनर्खरीद अभी चल रही है। फंड मैनेजरों ने कुछ सार्वजनिक कंपनियों मसलन ओएजीसी, एनटीपीसी और एचपीसीएल के शेयर भी बेचे। इसके अलावा फंडों ने लार्सन ऐंड टुब्रो, एशियन पेंट्स और टाइटन के शेयरों की भी बिकवाली की।
इक्विटी फंडों में लगातार चौथे महीने शुद्ध निवेश जारी रहा। हालांकि जून में शुद्ध निवेश मई के मुकाबले करीब 41 फीसदी कम रहा। ज्यादातर फंड हाउस ऑटो, कैपिटल गुड्स और केमिकल व फर्टिलाइजर जैसे क्षेत्रों पर ओवरवेट रहे।