Representative Image
Market Cap: पिछले हफ्ते देश के शेयर बाजार में तेजी का रुझान देखने को मिला। बीएसई का सेंसेक्स 1,193.94 अंक या 1.47% बढ़ा। इस दौरान टॉप-10 सबसे ज्यादा मूल्यवान कंपनियों में से आठ की मार्केट कैप में कुल ₹1,69,506.83 करोड़ की बढ़त हुई।
सबसे ज्यादा लाभ बाजाज फाइनेंस ने उठाया, जिसकी मार्केट कैप ₹40,788.38 करोड़ बढ़कर ₹6,24,239.65 करोड़ हो गई। इन्फोसिस की मार्केट वैल्यू ₹33,736.83 करोड़ बढ़कर ₹6,33,773.30 करोड़ पहुंची।
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की मार्केट कैप ₹30,970.83 करोड़ बढ़कर ₹11,33,926.72 करोड़ हुई, जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज की वैल्यू ₹27,741.57 करोड़ बढ़कर ₹18,87,509.28 करोड़ रही।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मार्केट कैप ₹15,092.06 करोड़ बढ़कर ₹7,59,956.75 करोड़ और ICICI बैंक की ₹10,644.91 करोड़ बढ़कर ₹10,12,362.33 करोड़ रही। HDFC बैंक की मार्केट कैप ₹6,141.63 करोड़ बढ़कर ₹14,84,585.95 करोड़ और भारती एयरटेल की ₹4,390.62 करोड़ बढ़कर ₹10,85,737.87 करोड़ हुई।
वहीं, हिंदुस्तान यूनिलीवर की मार्केट वैल्यू ₹12,429.34 करोड़ घटकर ₹6,06,265.03 करोड़ और LIC की ₹1,454.75 करोड़ घटकर ₹5,53,152.67 करोड़ रही।
इस क्रम में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे मूल्यवान कंपनी बनी, इसके बाद HDFC बैंक, TCS, भारती एयरटेल, ICICI बैंक, SBI, इन्फोसिस, बाजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और LIC का स्थान रहा।