म्युचुअल फंड

Ventura की पसंद बने ये 14 इक्विटी फंड्स, 3 साल में दिया 10-18% रिटर्न; देखें डिटेल

एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस समय निवेशकों को ऐसे स्कीम्स में पैसा लगाना चाहिए जो बाजार के उतार-चढ़ाव को संभाल सकें और लॉन्ग टर्म में बेहतर रिटर्न देने की क्षमता भी रखते हो।

Published by
अंशु   
Last Updated- March 28, 2025 | 9:03 AM IST

Best Mutual Fund to Invest in 2025: बाजार में जारी उठा-पठक का असर म्युचुअल फंड इनफ्लो पर भी साफ तौर पर देखा जा सकता है। एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) डेटा के मुताबिक, फरवरी 2025 में इक्विटी म्युचुअल फंड में इनफ्लो 26% घटकर ₹29,303.34 करोड़ रह गया। SIP इनफ्लो में भी मामूली गिरावट दर्ज की गई। ओपन-एंडेड इक्विटी फंड्स में लगातार 48वें महीने भी नेट इनफ्लो पॉजिटिव बना रहा। जो यह बताता है कि भले ही इनफ्लो में गिरावट आई हो लेकिन म्युचुअल पर निवेशकों का भरोसा अभी भी बरकरार है। मगर निवेशकों के बीच घबराहट एकदम साफ देखी जा सकती है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस समय निवेशकों को ऐसे स्कीम्स में पैसा लगाना चाहिए जो बाजार के उतार-चढ़ाव को संभाल सकें और लॉन्ग टर्म में बेहतर रिटर्न देने की क्षमता भी रखते हो। इस बीच वेंचुरा सिक्‍योरिटीज ने 14 इक्विटी म्युचुअल फंड की एक लिस्ट जारी की है। जिसमें निवेश किया जा सकता है।

Ventura की पसंद बने ये 14 इक्विटी फंड्स

Category Name of Fund Corpus (Rs. Crs) NAV (Rs.) 1 Yr (%) 3 Yrs (%) 5 Yrs (%) 7 Yrs (%)
Large Cap Funds Motilal Oswal Large Cap Fund-Reg(G) 1,681 12.1 20.0
Large Cap Funds DSP Top 100 Equity Fund-Reg(G) 4,519 421.7 9.4
Large & Mid Cap Funds Invesco India Large & Mid Cap Fund-Reg(G) 5,930 81.0 8.8 18.0 18.0
Large & Mid Cap Funds UTI Large & Mid Cap Fund-Reg(G) 3,789 308.6 7.6 18.4 21.8 13.3
Mid Cap Funds Motilal Oswal Midcap Fund-Reg(G) 23,704 88.7 16.6 27.0 26.3 19.6
Mid Cap Funds Invesco India Midcap Fund(G) 5,247 141.2 10.5 19.7 21.9 16.7
Small Cap Funds Motilal Oswal Small Cap Fund-Reg(G) 3,716 11.6 10.3
Small Cap Funds Bandhan Small Cap Fund-Reg(G) 8,475 38.0 8.7 23.3
Flexi Cap Funds Motilal Oswal Flexi Cap Fund-Reg(G) 11,172 52.8 13.6 18.4 15.2 10.4
Flexi Cap Funds Parag Parikh Flexi Cap Fund-Reg(G) 88,005 76.8 11.8 17.4 24.0 18.4
Dynamic Asset Allocation Funds DSP Dynamic Asset Allocation Fund-Reg(G) 3,106 25.5 8.4 9.4 9.6 8.7
Dynamic Asset Allocation Funds Parag Parikh Dynamic Asset Allocation Fund-Reg(G) 1,648 10.8 8.0 0.0 0.0 0.0
Aggressive Hybrid Funds DSP Aggressive Hybrid Fund-Reg(G) 9,795 322.0 11.1 12.8 14.2
Aggressive Hybrid Funds SBI Equity Hybrid Fund-Reg(G) 68,440 629.0 8.2 10.1 12.9 11.3

स्त्रोत: वेंचुरा की म्युचुअल फंड पॉइंटर रिपोर्ट, डेटा 28 फरवरी तक

बाजार में उतार-चढ़ाव से घबराए नहीं

वेंचुरा की रिपोर्ट के मुताबिक, मार्केट साइकिल्स इन्वेस्टमेंट का एक अनिवार्य हिस्सा है। बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहता है। बाजार के तेजी से ऊपर जाने के बाद उसमें सुधार (करेक्शन) का एक समय आता है। आमतौर पर बाजार में तेजी के समय निवेशक अपना निवेश बढ़ाते है, जबकि गिरावट के समय उनमें घबराहट होने लगती है। लेकिन इतिहास कहता है कि—घबराहट केवल पछतावा लाती है, जबकि धैर्य लंबे समय में इनाम देता है। निवेशकों को बाजार की अस्थिरता में बिना घबराए निवेश बनाए रहकर कंपाउंडिंग का फायदा उठाना चाहिए।

(डिस्क्लेमर: ये म्युचुअल फंड स्कीम वेंचुरा की रिपोर्ट पर आधारित है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : March 27, 2025 | 3:14 PM IST