Mutual Fund NFO
Upcoming NFOs 2025: आज से नए साल 2025 की शुरुआत हो गई है। नए निवेश शुरू करने का भी यह अच्छा मौका है। म्युचुअल फंड के जरिए निवेश का मौका तलाश रहे निवेशकों के लिए साल के पहले महीने में नई इक्विटी स्कीम्स के ऑप्शन मिलेंगे। जनवरी 2025 में Kotak, UTI, ICICI Pru, WhiteOak, Mirae Asset, Baroda BNP Paribas जैसी AMCs अपने फंड्स लेकर आ रही है। इन नए फंड्स में निवेशकों को लार्जकैप, सेक्टोरल, थिमैटिक कैटेगरी की नई स्कीम्स में निवेश का मौका मिलेगा। एक्सपर्ट मानते हैं कि NFOs में पैसा लगाने से पहले उसमें मिलने वाले अनुमानित रिटर्न और रिस्क को जरूर समझ लेना चाहिए।
UTI Mutual Fund थिमैटिक कैटेगरी में नई इक्विटी स्कीम यूटीआई क्वांट फंड लेकर आ रहा है। यह एनएफओ 2 जनवरी 2025 को खुलेगा और 16 जनवरी 2025 को बंद होगा। इस स्कीम में मिनिमम इन्वेस्टमेंट 1,000 रुपये है। इसका बेंचमार्क इंडेक्स BSE 200 TRI है। इस स्कीम में 90 दिनों के भीतर रिडम्शन पर 1 फीसदी एग्जिट लोन देना होगा। इसके फंड मैनेजर श्रवण कुमार गोयल हैं।
Kotak Mahindra Mutual Fund इक्विटी कैटेगरी में नई स्मालकैप स्कीम कोटक निफ्टी स्मालकैप 250 इंडेक्स फंड लॉन्च करने जा रहा है। इस एनएफओ का सब्सक्रिप्शन 6 जनवरी 2025 को खुलेगा और 20 जनवरी 2025 को बंद होगा। इस स्कीम में मिनिमम निवेश 100 रुपये है और बेंचमार्क इंडेक्स NIFTY Smallcap 250 TRI है। देवेन्द्र सिंघल, सतीश डोंडापति और अभिषेक बिसेन स्कीम के फंड मैनेजर होंगे।
WhiteOak Capital Mutual Fund इक्विटी सेगमेंट में नया थिमैटिक फंड व्हाइटओक कैपिटल क्वॉलिटी इक्विटी फंड लेकर आ रहा है। यह स्कीम 8 जनवरी से 22 जनवरी 2025 तक खुली रहेगी। इसमें मिनिमम निवेश 500 रुपये है। स्कीम से अलॉटमेंट के 1 महीने के भीतर रिडम्शन पर 1 फीसदी एग्जिट लोन लगेगा। BSE Quality TRI इसका बेंचमार्क इंडेक्स है। इसके फंड मैनेजर रमेश मंत्री और पीयूष बरनवाल हैं।
Bandhan Mutual Fund नए साल के पहले महीने लार्ज एंड मिडकैप कैटेगरी में नई स्कीम लॉन्च करने जा रहा है। इस एनएफओ का सब्सक्रिप्शन 8 जनवरी से 25 जनवरी 2025 तक खुला रहेगा। स्कीम में मिनिमम शुरुआती निवेश 1000 रुपये है। जबकि बेंचमार्क इंडेक्स Nifty Alpha Low Volatility 30 है। स्कीम में अलॉटमेंट की तारीख से 15 दिन के भीतर रिडम्प्शन पर 0.25 फीसदी एग्जिट लोड लगेगा। स्कीम के फंड मैनेजर नेमिष शेठ हैं।
ICICI Prudential Mutual Fund इस महीने नया थिमैटिक फंड ICICI प्रु. रूरल अपॉर्च्युनिटी फंड ला रहा है। मिनिमम 5000 रुपये से इस स्कीम में निवेश शुरू कर सकते हैं। यह एनएफओ 9 जनवरी से 23 जनवरी 2025 तक खुला रहेगा। Nifty Rural TRI स्कीम का बेंचमार्क इंडेक्स है। स्कीम में अलॉटमेंट की तारीख से 12 महीने के भीतर रिडम्शन पर 1 फीसदी एग्जिट लोड लगेगा। स्कीम के फंड मैनेजर प्रियंका खंडेलवाल और शंकरन नरेन हैं।
Mirae Asset Mutual Fund की इक्विटी सेगमेंट की नई स्मालकैप स्कीम 10 जनवरी से खुल रही है। निवेशक इसमें 24 जनवरी 2025 तक सब्सिक्रप्शन ले सकते हैं। स्कीम में मिनिमम निवेश 5000 रुपये है। इसका बेंचमार्क इंडेक्स NIFTY Smallcap 250 TRI है। इस स्कीम में अलाटमेंट की तारीख से 365 दिनों के भीतर 15 फीसदी से ज्यादा यूनिट के रिडम्शन पर 1 फीसदी एग्जिट लोन लगेगा। वरुण गोयल इसके फंड मैनेजर हैं।
Baroda BNP Paribas Mutual Fund इक्विटी सेगमेंट में नया थिमैटिक (एनर्जी) फंड लेकर आ रहा है। मिनिमम 1000 रुपये से इस स्कीम में निवेश शुरू किया जा सकता है। यह एनएफओ सब्सक्रिप्शन के लिए 21 जनवरी को खुलेगा और 4 फरवरी 2024 को बंद होगा। इस स्कीम के फंड मैनजर संजय चावला और संदीप जैन हैं। इसमें स्कीम में 1 साल के भीतर 10 फसीदी से ज्यादा यूनिट रिडीम कराने पर 1 फीसदी एग्जिट लोड देना होगा।
(सोर्स: वैल्यू रिसर्च)
फाइनेंशियल प्लानर एवं Personal CFO कंसल्टेंट्स के सीईओ सुशील जैन के मुताबिक, NFOs में पैसा लगाने से पहले उसमें मिलने वाले अनुमानित रिटर्न और रिस्क को जरूर समझ लेना चाहिए। म्युचुअल फंड्स की नई स्कीम्स में निवेश करना उन एग्रेसिव इन्वेस्टर्स के लिए अच्छा है, जिनके पास मौजूदा पोर्टफोलियो है। साथ ही ऐसे निवेशक जिनके पास अलग-अलग सेक्टर्स या फंड की कैटेगरी की समझ रखते हैं, वो नई स्कीम्स कें पैसा लगा सकते हैं।
सुशील जैन कहते हैं, अगर आप बहुत ज्यादा जोखिम नहीं ले सकते हैं या रिस्क लेने की क्षमता कम है तो आपको ऐसे फंड निवेश करना चाहिए, जिनका रिस्क के आधार पर सेक्टर या थीम बेस्ट एक्सपोजर है। क्योंकि ऐसे फंड्स में तुलनात्मक रूप से कम रिस्क के साथ दमदार परफॉर्मेंस और ट्रैक रिकॉर्ड होता है।
डिस्क्लेमर: बिज़नेस स्टैंडर्ड प्राइवेट लिमिटेड में कोटक समूह के नियंत्रण वाली इकाइयों की बहुलांश हिस्सेदारी है। यहां म्युचुअल फंड NFOs की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।