म्युचुअल फंड

IIHL और Invesco ने मिलाया हाथ, म्युचुअल फंड बिजनेस के लिए ज्वाइंट वेंचर शुरू

सितंबर 2025 तक, इनवेस्को एसेट मैनेजमेंट इंडिया (IAMI) देश की 16वीं सबसे बड़ी घरेलू एसेट मैनेजमेंट कंपनी है

Published by
अंशु   
Last Updated- November 02, 2025 | 4:29 PM IST

इंडसइंड बैंक के प्रमोटर इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड (IIHL) और अमेरिका की इनवेस्को (Invesco Ltd) ने रविवार को घोषणा की कि उन्होंने अपना एसेट मैनेजमेंट जॉइंट वेंचर औपचारिक रूप से स्थापित कर लिया है। यह गठबंधन IIHL द्वारा इनवेस्को एसेट मैनेजमेंट इंडिया (IAMI) में 60 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के बाद पूरा हुआ है। IAMI ने भारत में अपना कामकाज 2008 के अंत में लोटस इंडिया एसेट मैनेजमेंट कंपनी का अधिग्रहण करके शुरू किया था।

ज्वाइंट स्पॉन्सर बन काम करेगी इनवेस्को

संयुक्त बयान में कहा गया कि सभी नियामक मंजूरियां और क्लोजिंग कंडीशंस पूरी होने के बाद इनवेस्को शेष 40 फीसदी हिस्सेदारी के साथ हिंदुजा ग्रुप की कंपनी IIHL के साथ मिलकर नई एसेट मैनेजमेंट कंपनी में ज्वाइंट स्पॉन्सर (Joint Sponsor) के रूप में काम करेगी।

Also Read: बाजार डगमगाए, मगर निवेश मत रोकिए! फंड गुरुओं ने बताया पैसा बढ़ाने का असली राज

जॉइंट वेंचर को मिलेगी दोनों कंपनियों की ताकत

इस नए जॉइंट वेंचर (JV) में दोनों कंपनियां अपनी-अपनी विशेषज्ञता लाएंगी। इनवेस्को अपनी ग्लोबल इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट अनुभव और डायवर्स प्रोडक्ट रेंज मुहैया कराएगा। वहीं IIHL अपनी प्रमोटेड यूनिट्स और सहायक कंपनियों के नेटवर्क के जरिए 11,000 से ज्यादा टचप्वाइंट्स वाला मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क उपलब्ध कराएगा। यह नेटवर्क 4.5 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों को सेवा देता है।

बयान में कहा गया कि IIHL अपने ग्लोबल शेयरहोल्डर्स की कई सहयोगी कंपनियों के नेटवर्क का भी उपयोग करेगी, जिनके बिजनेस एक-दूसरे के पूरक हैं। इसके जरिए कंपनी अपने ग्राहक आधार को अतिरिक्त 5 करोड़ तक बढ़ाने की योजना बना रही है।

इनवेस्को की मैनजमेंट में नहीं होगा कोई बदलाव

इनवेस्को एसेट मैनेजमेंट इंडिया (IAMI) के निवेश की गुणवत्ता और ग्राहकों को उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने के फोकस में कोई बदलाव नहीं होगा। जॉइंट वेंचर (JV) मौजूदा मैनजमेंट टीम के तहत ही काम करता रहेगा, जिसका नेतृत्व सौरभ नानावटी करेंगे।

कंपनी अपनी वही अनुशासित और शोध-आधारित निवेश नीति और प्रक्रिया जारी रखेगी, जो 2008 से उसके निवेश प्रस्तावों की मुख्य पहचान रही है। इससे निवेशकों, वितरकों और अन्य हितधारकों के लिए निरंतरता और स्थिरता बनी रहेगी।

Also Read: सोने-चांदी में निवेश पर मल्टी ऐसेट एलोकेशन फंड्स की अलग राह, कुछ ने घटाया दांव तो कुछ ने बढ़ाई हिस्सेदारी

2030 तक ग्लोबल BFSI पॉवरहाउस बनने का लक्ष्य

IIHL के चेयरमैन अशोक हिंदुजा ने कहा कि इनवेस्को के साथ यह जॉइंट वेंचर (JV) कंपनी के पैरा बैंकिंग पोर्टफोलियो को मजबूत करेगा, जिसमें अब एसेट मैनेजमेंट भी शामिल होगा। इसका लक्ष्य 2030 तक एक ग्लोबल BFSI पॉवरहाउस बनना है।

उन्होंने कहा, “यह सबसे उपयुक्त समय है, जब भारत बढ़ती आय, अनुकूल जनसांख्यिकी और अपार निवेश अवसरों के कारण हर भारतीय, यहां तक कि प्रवासी भारतीयों के लिए भी, आकर्षक संभावनाएं प्रस्तुत कर रहा है। हमारा प्रयास रहेगा कि हम हर घर, हर निवेशक तक पारदर्शी तरीके से पहुंचें।”

इनवेस्को 16वीं सबसे बड़ी घरेलू AMC

सितंबर 2025 तक, इनवेस्को एसेट मैनेजमेंट इंडिया (IAMI) देश की 16वीं सबसे बड़ी घरेलू एसेट मैनेजमेंट कंपनी है। सितंबर 2025 में समाप्त तिमाही के दौरान इसके पास ऑनशोर और ऑफशोर (सलाह सेवाओं सहित) एवरेज एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 1,48,358 करोड़ रपये थीं। इनवेस्को की देशभर के 40 शहरों में मौजूदगी है।

First Published : November 2, 2025 | 4:23 PM IST