भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने म्युचुअल फंडों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों की नियमित निगरानी करने को कहा है। सेबी ने निवेशकों को लुभाने के लिए म्युचुअल फंड के नाम का दुरुपयोग करने वाली संस्थाओं के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है।
सेबी ने एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया को बुधवार को लिखे एक पत्र में कहा है कि म्युचुअल फंड सतर्क रहेंगे और उन संस्थाओं या समूहों की पहचान करने के लिए सोशल मीडिया की नियमित निगरानी करेंगे जो खुद को पंजीकृत म्युचुअल फंड के रूप में दिखाते हैं या निवेशकों को लुभाने के लिए म्युचुअल फंड के नाम का दुरुपयोग करते हैं।
इसी पत्र में कहा गया है कि म्युचुअल फंडों को दुरुपयोग के मामले में प्रेस विज्ञप्ति/सार्वजनिक नोटिस जारी करने, प्राथमिकी दर्ज करने समेत उचित कार्रवाई करनी चाहिए। यह निर्देश एक समाचारपत्र में छपे एक लेख के बाद आया है जिसमें कहा गया था कि टेलीग्राम, फंड हाउस के नाम पर ठगी करने वाले संदिग्ध समूहों से भरा हुआ है।
इनमें सबसे लोकप्रिय पेटीएम डबलिंग म्युचुअल फंड, पेटीएम डबलिंग फंड्स म्युचुअल, टाटा म्युचुअल फंड इन्वेस्टमेंट, बिटकॉइन (म्युचुअल फंड्स) आदि शामिल हैं। सेबी के पत्र के अनुसार इन अकाउंट में से प्रत्येक का उपयोग करने वाले लोगों की संख्या 50,000 से लेकर 90,000 तक है।