म्युचुअल फंड

NFO: Aditya Birla Sun Life MF ने कॉन्स्टेंट मेच्योरिटी थीम पर उतारा नया फंड, कैसे काम करती है ये निवेश स्ट्रैटेजी? ₹1000 से निवेश शुरू

आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्युचुअल फंड का यह NFO आज यानी 18 मार्च से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। निवेशक 20 मार्च 2025 तक इस न्यू फंड ऑफर में पैसा लगा सकते हैं।

Published by
अंशु   
Last Updated- March 18, 2025 | 7:55 AM IST

Aditya Birla Sun Life CRISIL-IBX Financial Services 9-12 Months Debt Index Fund: आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्युचुअल फंड ने मंगलवार, 18 मार्च को आदित्य बिड़ला सन लाइफ क्रिसिल-आईबीएक्स फाइनेंशियल सर्विसेज 9-12 महीने डेट इंडेक्स फंड लॉन्च किया है। यह एक ओपन-एंडेड कॉन्स्टेंट मेच्योरिटी इंडेक्स फंड है जो CRISIL-IBX Financial Services 9-12 Months Debt Index को ट्रैक करता है। इसमें सापेक्ष रूप से कम ब्याज दर जोखिम (low interest rate risk) और कम क्रेडिट जोखिम (low credit risk) है। यह स्कीम निवेशकों को एक स्ट्रक्चर्ड शॉर्ट टर्म फिक्स्ड-इनकम निवेश अवसर प्रदान करने के लिए डिजाइन की गई है। आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्युचुअल फंड का यह NFO आज यानी 18 मार्च से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। निवेशक 20 मार्च 2025 तक इस न्यू फंड ऑफर में पैसा लगा सकते हैं।

Aditya Birla Sun Life MF NFO: ₹1,000 से शुरू कर सकते हैं निवेश

आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्युचुअल फंड के इस न्यू फंड ऑफर (NFO) में निवेशक मिनिमम ₹1,000 से निवेश शुरू कर सकते हैं, और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में निवेशक SIP के माध्यम से भी पैसा लगा सकते हैं। SIP के लिए भी मिनिमम निवेश ₹1,000 है। इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है और न ही कोई एग्जिट लोड है। स्कीम का बेंचमार्क CRISIL-IBX Financial Services 9-12 Months Debt Index है। मोहित शर्मा और संजय पवार इस NFO के फंड मैनेजर हैं।

Also read: ये Large Cap Funds बने शेयरखान के Top Pick, 5 साल में पैसा डबल; 20% तक दिया रिटर्न

Aditya Birla Sun Life MF NFO: कहां करेगी निवेश

स्कीम इन्फॉर्मेशन डॉक्यूमेंट (SID) के अनुसार, यह स्कीम CRISIL-IBX Financial Services 9-12 Months Debt Index में शामिल इंस्ट्रूमेंट्स में न्यूनतम 95% से अधिकतम 100% तक का आवंटन किया जा सकता है। इसी तरह डेट, मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स औक कैश में न्यूनतम 0% और अधिकतम 5% तक का निवेश किया जा सकता है।

Aditya Birla Sun Life MF NFO: क्या है निवेश की स्ट्रैटेजी?

फंड हाउस के मुताबिक, निवेश का मकसद हासिल करने के लिए यह NFO पैसिव इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी को फॉलो करेगी। Aditya Birla Sun Life CRISIL-IBX Financial Services 9-12 Months Debt Index Fund एक ओपन-एंडेड कॉन्स्टेंट मेच्योरिटी इंडेक्स फंड है जो CRISIL-IBX Financial Services 9-12 Months Debt Index के प्रदर्शन को दोहराने का प्रयास करेगी। हालांकि यह ट्रैकिंग एरर के अधीन है।

स्कीम इन्फॉर्मेशन डॉक्यूमेंट (SID) के मुताबिक, यह NFO बेंचमार्क इंडेक्स के अनुरूप सिक्योरिटीज में निवेश करेगा। अंडरलाइंग इंडेक्स की स्थिर मेच्योरिटी प्रोफाइल के अनुसार, यह स्कीम स्थायी संरचना (Perpetual Structure) को अपनाएगी, जिसमें स्कीम को निर्धारित अंतराल पर रीबैलेंस किया जाएगा और यह मेच्योरिटी प्रोफाइल के अनुरूप बनी रहेगी।

Also read: 3 साल में डबल हुआ Baroda BNP Paribas MF का AUM, प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में 50% का इजाफा

Aditya Birla Sun Life MF NFO: किसे करना चाहिए निवेश

फंड हाउस के मुताबिक, यह NFO उन निवेशकों के लिए बेहतर साबित हो सकता है जो अल्पकालिक परिपक्वता वाले इंस्ट्रूमेंट में निवेश के माध्यम से आय प्राप्त करना चाहते हैं और CRISIL-IBX Financial Services 9-12 Months Debt Index को ट्रैक करने वाले ओपन-एंडेड कॉन्स्टेंट मेच्योरिटी इंडेक्स फंड में निवेश करना चाहते हैं। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को निम्न से मध्यम जोखिम (Low-to-Moderate Risk) के दायरे में रखा गया है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार के जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : March 18, 2025 | 7:55 AM IST