म्युचुअल फंड

Mutual Funds: ब्रोकरेज ने इन स्कीम्स को बनाया Top Pick, देखें निवेशकों को इन फंड्स ने 1, 3 और 5 साल में कितना दिया रिटर्न

Mutual Fund Top Picks: ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते एक साल में इन फंड्स ने निवेशकों को तगड़ा मुनाफा दिया है। 

Published by
अंशु   
Last Updated- December 19, 2024 | 1:37 PM IST

Mutual Fund Top Picks: साल 2024 अपने अंतिम पड़ाव पर हैं। इस साल शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। इसके बावजूद म्युचुअल फंड्स खासकर इ​क्विटी स्कीम्स में निवेशकों का भरोसा बरकरार है। नवंबर में लगातार 45वें महीने इ​क्विटी फंड्स में इनफ्लो बना रहा है। हालांकि इसमें अक्टूबर के मुकाबले करीब 14 प्रतिशत की गिरावट आई है। इस बीच, ब्रोकरेज फर्म मिराए एसेट शेयरखान ने दिसंबर महीने के लिए अपने टॉप म्युचुअल फंड्स स्कीम्स की एक पिकअप लिस्ट जारी की है। ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते एक साल में इन फंड्स ने निवेशकों को तगड़ा मुनाफा दिया है।

Top Large Cap Fund Picks: निवेशकों को एक साल में मिला 25-36% का रिटर्न

ब्रोकरेज फर्म मिराए एसेट शेयरखान ने दिसंबर महीने के लिए लार्ज कैप फंड कैटेगरी से टॉप म्युचुअल फंड्स स्कीम्स की अपनी एक पिकअप लिस्ट जारी की है। इन फंड्स ने बीते एक साल में औसतन 25-36% का रिटर्न दिया है। इस लिस्ट में, बड़ौदा बीएनपी पारिबा लार्ज कैप फंड-ग्रोथ, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ब्लूचिप फंड-ग्रोथ, निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड रेगुलर-ग्रोथ, कोटक ब्लूचिप फंड रेगुलर-ग्रोथ, टाटा लार्ज कैप फंड रेगुलर- ग्रोथ, एचडीएफसी टॉप 100 फंड- ग्रोथ और मिराए एसेट लार्ज कैप फंड रेगुलर- ग्रोथ के नाम शामिल है।

एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के मुताबिक, बीते महीने नवंबर में लार्ज कैप फंड्स में 2,547.92 का इनफ्लो रहा। इससे पिछले महीने यानी अक्टूबर में 3,452.34 करोड़ रुपये का निवेश आया था।

Scheme Name 6 Months (%) 1 Year (%) 3 Years (%) 5 Years (%) Since Inception (%) AUM (in Cr) NAV Riskometer
Nippon India Large Cap Fund – Reg – Growth 7.3 33.3 18.8 19.6 13.3 34,105 86 Very High
ICICI Prudential Bluechip Fund – Growth 8.0 33.9 16.3 19.2 15.4 63,670 105 Very High
HDFC Top 100 Fund – Growth 6.5 29.5 16.3 17.3 19.1 36,467 1111 Very High
Baroda BNP Paribas Large Cap Fund – Growth 7.5 36.2 14.8 17.7 16.6 2,349 218 Very High
Tata Large Cap Fund – Reg – Growth 6.4 30.9 12.5 16.2 19.3 2,415 487 Very High
Kotak Bluechip Fund – Reg – Growth 9.0 31.0 12.4 17.3 19.2 9,327 548 Very High
Mirae Asset Large Cap Fund – Reg – Growth 9.6 25.3 10.0 15.0 15.4 39,337 107 Very High

(सोर्स- शेयरखान म्युचुअल फंड्स टॉप पिक्स रिपोर्ट; स्कीम्स का रिटर्न 4 नवंबर 2024 तक की NAV के आधार पर।)

Top Mid Cap Fund Picks: मिड कैप फंड कैटेगरी से ये है बेस्ट 7 म्युचुअल फंड्स स्कीम्स

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने लार्ज कैप फंड्स की ही तरह मिड कैप फंड कैटेगरी से भी इस महीने के लिए टॉप पिक्स के तौर पर 7 म्युचुअल फंड्स स्कीम्स को चुना है। इन फंड्स ने बीते एक साल में औसतन 35-53% का रिटर्न दिया है। इन 7 फंड्स में एचडीएफसी मिड-कैप अपॉर्चुनिटीज फंड- ग्रोथ, निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड रेगुलर- ग्रोथ, एडलवाइस मिड कैप फंड- ग्रोथ, एचएसबीसी मिडकैप फंड रेगुलर- ग्रोथ, कोटक इमर्जिंग इक्विटी फंड रेगुलर- ग्रोथ, टाटा मिड कैप ग्रोथ फंड रेगुलर- ग्रोथ और मिराए एसेट मिडकैप फंड रेगुलर- ग्रोथ के नाम शामिल हैं।

AMFI के डेटा के मुताबिक, नवंबर में मिड कैप फंड में 4,883.40 का निवेश आया। अक्टूबर में मिड कैप फंड्स में 4,682.90 का निवेश आया था।

Scheme Name 6 Months (%) 1 Year (%) 3 Years (%) 5 Years (%) Since Inception (%) AUM (in Cr) NAV Riskometer
HDFC Mid-Cap Opportunities Fund – Growth 12.7 41.3 26.0 28.4 18.3 75,037 185 Very High
Nippon India Growth Fund – Reg – Growth 14.0 45.2 23.8 29.3 22.9 33,922 4014 Very High
Edelweiss Mid Cap Fund – Growth 18.9 53.4 23.4 29.4 14.4 7,677 97 Very High
HSBC Midcap Fund – Reg – Growth 14.5 49.7 22.1 23.9 19.8 11,768 386 Very High
Kotak Emerging Equity Fund – Reg – Growth 17.3 42.4 21.5 26.9 15.7 50,627 130 Very High
Tata Mid Cap Growth Fund – Reg – Growth 9.0 37.7 19.8 24.8 13.2 4,444 428 Very High
Mirae Asset Midcap Fund – Reg – Growth 9.0 35.3 17.5 25.8 26.2 16,577 35 Very High

(सोर्स- शेयरखान म्युचुअल फंड्स टॉप पिक्स रिपोर्ट; स्कीम्स का रिटर्न 4 नवंबर 2024 तक की NAV के आधार पर।)

Top Small Cap Fund Picks: शेयरखान के टॉप स्मॉल कैप म्युचुअल फंड्स स्कीम्स

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने स्मॉल कैप फंड कैटेगरी से अपने टॉप पिक्स के तौर पर 5 म्युचुअल फंड्स स्कीम्स को चुना है। इन फंड्स ने बीते एक साल में औसतन 34-64% का रिटर्न दिया है। इन 7 फंड्स में, बंधन स्मॉल कैप फंड रेगुलर- ग्रोथ, एचएसबीसी स्मॉल कैप फंड- रेगुलर- ग्रोथ, इनवेस्को इंडिया स्मॉल कैप फंड रेगुलर- ग्रोथ, एचडीएफसी स्मॉल कैप फंड- ग्रोथ और एडलवाइस स्मॉल कैप फंड रेगुलर- ग्रोथ शामिल है।

AMFI के डेटा के मुताबिक, नवंबर में स्मॉल कैप फंड्स में 4,111.89 का निवेश आया। इससे पीछेल महीने यानी अक्टूबर में 3,771.97 करोड़ रुपये का इनफ्लो रहा था।

Scheme Name 6 Months (%) 1 Year (%) 3 Years (%) 5 Years (%) Since Inception (%) AUM (in Cr) NAV Riskometer
Bandhan Small Cap Fund – Reg – Growth 22.8 64.5 27.1 38.7 8,716 47 Very High
HSBC Small Cap Fund – Reg – Growth 14.2 40.3 24.9 30.3 22.9 16,920 87 Very High
Invesco India Small Cap Fund – Reg – Growth 18.3 45.4 23.9 30.7 26.3 5,353 41 Very High
HDFC Small Cap Fund – Growth 11.8 34.4 23.2 28.6 17.2 33,504 140 Very High
Edelweiss Small Cap Fund – Reg – Growth 15.4 38.5 22.9 32.3 29.7 4,256 45 Very High

(सोर्स- शेयरखान म्युचुअल फंड्स टॉप पिक्स रिपोर्ट; स्कीम्स का रिटर्न 4 नवंबर 2024 तक की NAV के आधार पर।)

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां फंड्स के परफॉर्मेंस की डीटेल दी गई है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। यहां निवेश की सलाह नहीं है। निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : December 19, 2024 | 1:37 PM IST