म्युचुअल फंड

JioBlackRock Flexi Cap Fund: खत्म हुआ इंतजार, सब्सक्रिप्शन के लिए खुला फंड; ₹500 से निवेश शुरू

जियोब्लैकरॉक फ्लेक्सी कैप फंड भारत का पहला एक्टिव इक्विटी फंड है जो ब्लैकरॉक के ‘सिस्टेमैटिक एक्टिव इक्विटीज’ (SAE) से चलेगा।

Published by
अंशु   
Last Updated- September 24, 2025 | 4:02 PM IST

JioBlackRock Flexi Cap Fund: अगर आप भी जियोब्लैकरॉक म्युचुअल फंड के न्यू फंड ऑफर (NFO) जियोब्लैकरॉक फ्लेक्सी कैप फंड में सब्सक्रिप्शन शुरू होने की ब्रेसबी से राह देख रहे हैं, तो अब आपके इंतजार की घड़ियां समाप्त हो गई है। AMC ने आज इस फंड को लॉन्च कर दिया है। इस फंड में 23 सितंबर, 2025 यानी आज से ही सब्सक्रिप्शन भी शुरू हो गया है। निवेशक 7 अक्टूबर, 2025 तक इसमें निवेश कर सकते हैं। यह फंड ब्लैकरॉक के सिस्टमैटिक एक्टिव इक्विटीज (SAE) अप्रोच पर आधारित है। इस फंड का लक्ष्य SAE तरीके का इस्तेमाल कर लंबे समय तक निवेशकों की दौलत में इजाफा करना है। साथ ही, यह बाजार की बदलती परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढालना है।

JioBlackRock Flexi Cap Fund की डिटेल

फंड का नाम – जियोब्लैकरॉक फ्लेक्सी कैप फंड

फंड टाइप – ओपन-एंडेड इक्विटी फ्लेक्सी कैप फंड

NFO ओपन डेट – 23 सितंबर, 2025

NFO क्लोजिंग डेट – 7 अक्टूबर, 2025

मिनिमम लंपसम निवेश – 500 रुपये और उसके बाद किसी भी अमाउंट में।

मिनिमम SIP निवेश – 500 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में।

इन्वेस्टमेंट ऑप्शन – सिर्फ डायरेक्ट प्लान और ग्रोथ ऑप्शन के साथ।

एग्जिट लोड: कुछ नहीं यानी आप जब चाहें तब पैसा निकाल सकते हैं।

बेंचमार्क: Nifty 500 TRI

रिस्क लेवल: बहुत अधिक

फंड मैनेजर- तन्वी कचेरिया और साहिल चौधरी

Also Read: Baroda BNP Paribas की करोड़पति स्कीम, ₹10,000 मंथली SIP से बना ₹1.58 करोड़ का फंड; कहां लगा है पैसा?

सिस्टेमैटिक एक्टिव इक्विटीज (SAE) पर चलेगा फंड

जियोब्लैकरॉक फ्लेक्सी कैप फंड भारत का पहला एक्टिव इक्विटी फंड है जो ब्लैकरॉक के ‘सिस्टेमैटिक एक्टिव इक्विटीज’ (SAE) से चलेगा। ब्लैकरॉक का सिस्टमैटिक एक्टिव इक्विटीज अप्रोच बिग डेटा, एडवांस्ड एनालिटिक्स और विशेषज्ञों के अनुभव (ह्यूमन एक्सपर्टीज) का इस्तेमाल करता है, ताकि बेहतर निवेश परिणाम दिए जा सकें।

यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और नई टेक्नोलॉजी का उपयोग करके सोशल मीडिया की बातचीत से लेकर सैटेलाइट डाटा तक की जानकारियों को निवेश से जुड़ी उपयोगी जानकारी में बदलती है, जिससे भारतीय निवेशकों को फायदा मिल सके।

जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर (CIO) ऋषि कोहली का कहना है कि, “फ्लेक्सी कैप फंड हमारा पहला एक्टिव इक्विटी फंड है, जिसमें ब्लैकरॉक की खास सिस्टमैटिक एक्टिव इक्विटी (SAE) अप्रोच का इस्तेमाल किया गया है। यह हमारे उस वादे को दिखाता है कि हम निवेशकों को एक ऐसा समाधान देंगे जो लचीला हो, अलग हो और कम खर्चीला भी हो सकता है। SAE की मदद से यह फंड लॉन्ग टर्म वैल्यू प्रदान करने का लक्ष्य रखता है, वह भी अनुशासित निवेश प्रक्रिया और नियंत्रित जोखिम ढांचे (रिस्क फ्रेमवर्क) के तहत, जो मार्केट साइकिल में भी स्थिर रहे।”

क्या है इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी?

स्कीम इन्फॉर्मेशन डॉक्यूमेंट (SID) के अनुसार, निवेश का मकसद हासिल करने के लिए यह स्कीम एक्टिव इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी पर चलेगी। यह फंड ब्लैकरॉक के सिस्टमैटिक एक्टिव इक्विटीज (SAE) अप्रोच पर आधारित है। शेयरों को चुनने और पोर्टफोलियो बनाने के लिए एक व्यवस्थित सिस्टम को अपनाया जाएगा, जिसमें AI की भी अहम भूमिका रहेगी।

फंड अपने निवेश का 65-100% हिस्सा लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप कंपनियों के इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट में लगाएगा। इसके अलावा, 0-35% हिस्सा डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में और 0-10% हिस्सा रिट्स (REITs) और इनविट्स (InvITs) के यूनिट्स में निवेश किया जाएगा।

Also Read: फ्रैंकलिन इंडिया बैलेंस्ड एडवांटेज फंड के 3 साल पूरे, AUM ₹2,700 करोड़ के पार; हर साल दिया 12.54% रिटर्न

कहां से लगा सकते हैं पैसा?

जियोब्‍लैकरॉक फ्लेक्सी कैप फंड अब लाइव है और निवेश के लिए तैयार है। निवेशक इसमें www.jioblackrockamc.com और जियोफाइनेंस (JioFinance) ऐप के जरिए चल रहे एनएफओ में निवेश कर सकते हैं।

इसके अलावा, यह फंड भारत के बड़े डिजिटल फाइनेंस प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध होगा। जैसे: ग्रो (Groww), जिरोधा (Zerodha), पेटीएम मनी (Paytm Money), इंडमनी (INDMoney), धन (Dhan), कुवेरा (Kuvera), 5 पैसा (5Paisa), FYERS।

साथ ही, दूसरे सेबी रजिस्टर्ड इन्‍वेस्‍टमेंट एडवाइजर्स (RIAs) के जरिए भी आप इस फंड में निवेश कर सकते है। देशभर में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आसान पहुंच से निवेशकों को ज्यादा विकल्प मिलते हैं।

किसे करना चाहिए निवेश?

फंड हाउस के मुताबिक, यह स्कीम उन निवेशकों के लिए बेहतर साबित हो सकती है जो लॉन्ग टर्म में कैपिटल ग्रोथ हासिल करना चाहते हैं और लार्ज-कैप, मिड-कैप और स्मॉल-कैप शेयरों से जुड़े इक्विटी और उससे जुड़ी इंस्ट्रूमेंट में निवेश करना चाहते हैं। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को बहुत अधिक जोखिम (Very High Risk) की कैटेगरी में रखा गया है।


डिस्क्लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

First Published : September 23, 2025 | 3:47 PM IST