म्युचुअल फंड

Axis MF ने उतारा Multi-Asset FoF, सिर्फ ₹100 से एक ही फंड में इक्विटी, डेट, गोल्ड और सिल्वर में निवेश का मौका

यह न्यू फंड ऑफर (NFO) 21 नवंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। निवेशक 5 दिसंबर तक इस नए मल्टी-एसेट फंड पर दांव लगा सकते हैं

Published by
अंशु   
Last Updated- November 20, 2025 | 4:53 PM IST

NFO Alert: एक्सिस म्युचुअल फंड ने गुरुवार को एक्सिस मल्टी-एसेट एक्टिव फंड ऑफ फंड (Axis Multi-Asset Active FoF) स्कीम लॉन्च करने की घोषणा की है। यह एक ओपन-एंडेड हाइब्रिड फंड है, जो इक्विटी और डेट-ओरिएंटेड म्युचुअल फंड स्कीम्स के साथ ही साथ कमोडिटी ईटीएफ (Commodity ETF) में भी निवेश करेगी। यह न्यू फंड ऑफर (NFO) 21 नवंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। निवेशक 5 दिसंबर तक इस नए मल्टी-एसेट फंड पर दांव लगा सकते हैं।

Axis Multi-Asset Active FoF की डिटेल

फंड का नाम – एक्सिस मल्टी-एसेट एक्टिव फंड ऑफ फंड

फंड टाइप – ओपन-एंडेड हाइब्रिड फंड

NFO ओपन डेट – 21 नवंबर, 2025

NFO क्लोजिंग डेट – 5 दिसंबर, 2025

मिनिमम निवेश – ₹100 और उसके बाद ₹1 के मल्टीपल में

लॉक-इन पीरियड- कुछ नहीं

एग्जिट लोड –  निवेश की कुल राशि के 10% से ज्यादा यूनिट्स को 12 महीनों के भीतर बेचने पर 1% का चार्ज लगाया जाएगा।

बेंचमार्क – निफ्टी 500 टीआरआई (45), निफ्टी कम्पोजिट डेट इंडेक्स (45), सोने की घरेलू कीमत (5), चांदी की घरेलू कीमत (5)

रिस्क लेवल – बहुत ज्यादा जोखिम (Very High Risk)

फंड मैनेजर – आदित्य पगारिया, देवांग शाह, मयंक ह्यांकी और श्रेयश देवलकर

Also Read: म्युचुअल फंड के एक्सपेंस रेश्यो पर सुझाव देने की मिली और मोहलत, SEBI ने बढ़ाई डेडलाइन

क्या है इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी?

एक्सिस मल्टी-एसेट एक्टिव फंड ऑफ फंड निवेशकों को एक ही फंड में अलग-अलग प्रकार के एसेट्स में निवेश का मौका देता है। इसमें इक्विटी, डेट, गोल्ड और सिल्वर—चारों का एक्सपोजर शामिल है।

इनका एक्सपोजर कुछ इस प्रकार से रहेगा:  

  • इक्विटी: 45%
  • डेट: 45%
  • गोल्ड: 5%
  • सिल्वर: 5%

इस फंड का बेंचमार्क भी इन चारों को ट्रैक करता है। फंड एक तय मॉडल के आधार पर निवेश का अनुपात बदलता रहता है। इससे निवेशक नए अवसरों का फायदा उठा सकते हैं और बाजार की अनिश्चितताओं में जोखिम कम हो जाता है।

Also Read: म्युचुअल फंड लेनदेन में बढ़ रहा ‘ऑनलाइन’ दखल, ऑफलाइन निवेशक तेजी से हो रहे कम

किसे करना चाहिए निवेश?

फंड हाउस के मुताबिक, कम निवेश राशि से शुरू होने वाले इस फंड में अलग-अलग एसेट क्लास का एक बैलेंस मिक्स दिया गया है, जिससे Axis Multi-Asset Active FoF एक सुविधाजनक, संतुलित और लचीला विकल्प बन जाता है, जो अलग-अलग बाजार परिस्थितियों में भी धन बढ़ाने में मदद कर सकता है।

यह स्कीम उन निवेशकों के लिए बेहतर साबित हो सकती है-

  • जो कम से कम 2 साल या उससे ज्यादा समय के लिए निवेश करना चाहते हैं।
  • चाहते हैं कि उनका निवेश अपने-आप मॉडल के आधार पर री-बैलेंस होता रहे।
  • कई स्कीम्स को अलग-अलग ट्रैक किए बिना आसान डाइवर्सिफिकेशन चाहते हैं।
  • किसी एक एसेट क्लास में ज्यादा जोखिम से बचाव चाहते हैं।

एक्सिस म्युचुअल फंड का मानना है कि यह फंड नए निवेशकों के लिए मुख्य निवेश विकल्प हो सकता है, और अनुभवी निवेशकों के लिए अतिरिक्त (satellite) रणनीति के रूप में काम आ सकता है।


(डिस्क्लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : November 20, 2025 | 4:45 PM IST