म्युचुअल फंड

निवेशकों ने SIP खातों से 10,000 करोड़ रुपये निकाले

Published by
अभिषेक कुमार
Last Updated- December 13, 2022 | 11:35 PM IST

बाजार में आई तेजी से मुनाफा कमाने के लिए म्युचुअल फंड(MF) निवेशकों ने नवंबर में सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) खातों से 10,000 करोड़ रुपये से अधिक भुनाए। निकाली गई रकम कम से कम अप्रैल 2021 तक सबसे अधिक थी, जब उद्योग ने पहली बार शुद्ध SIP निवेश डेटा को सार्वजनिक करना शुरू किया था।

लाभ भुनाने के लिए नवंबर माह सबसे बेहतर समय था

मुंबई स्थित MF डिस्ट्रीब्यूटर सदाशिव फेने ने कहा कि निवेशकों ने महसूस किया कि नवंबर माह सबसे बेहतर समय था जब अब तक का उच्च स्तर लाभ कमाया जा सकता था। डिस्ट्रीब्यूटर साधारण रूप से निवेशकों को बाजार के स्तर ऊपर होने के कारण उन्हें भुनाने से रोकने के लिए पूरी कोशिश करते हैं, लेकिन सभी निवेशक इनकी बातों को सुनते नहीं हैं। अच्छी बात यह है कि नए SIP निवेश पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।

नवंबर में रिकॉर्ड 13,300 करोड़ रुपये का निवेश आया

नवंबर में निवेशकों ने व्यवस्थित तरीके से रिकॉर्ड 13,300 करोड़ रुपये का निवेश किया। नतीजतन, शुद्ध SIP निवेश 3,260 करोड़ रुपये पर आ गया। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों से पता चलता है कि यह अक्टूबर 2021 के बाद से सबसे कम निवेश है। पिछले महीने, अधिक रकम निकालने के कारण इक्विटी फंडों में शुद्ध निवेश घटकर 2,260 करोड़ रुपये हो गया। निकासी में बढ़ोतरी से शुद्ध निवेश में कमी आ गई।

यह भी पढ़े: कर समानता से एमएफ उद्योग को मिलेगी मदद

निवेशकों ने इक्विटी योजनाओं से निकाले 26,030 करोड़ रुपये

निवेशकों ने इक्विटी योजनाओं से 26,030 करोड़ रुपये निकाले, जो पिछले महीने की तुलना में 60 फीसदी अधिक और सितंबर 2021 के बाद से सबसे अधिक है। शीर्ष दो इक्विटी योजनाओं, फ्लेक्सीकैप और लार्जकैप में शुद्ध निवेश नवंबर में कमजोर रहा। जहां निवेशकों ने लार्जकैप योजनाओं से 1,040 करोड़ रुपये निकाले, वहीं फ्लेक्सीकैप फंड्स से 860 करोड़ रुपये की निकासी की गई।

First Published : December 13, 2022 | 6:23 PM IST