म्युचुअल फंड

Gold ETF: जून में 6 गुना बढ़ा निवेश, टॉप-10 गोल्ड ईटीएफ ने 3 साल में दिया 23% तक रिटर्न

जनवरी के बाद गोल्ड ईटीएफ में यह किसी एक महीने में यह सबसे ज्यादा निवेश है। मार्च और अप्रैल में इस कैटेगरी में निवेश कमजोर रहा था, लेकिन जून में इसमें सुधार हुआ है।

Published by
अंशु   
Last Updated- July 12, 2025 | 11:50 AM IST

Gold ETF: जून 2025 में गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (Gold Exchange Traded Funds) में निवेशकों की मजबूत दिलचस्पी देखने को मिली। AMFI द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इस कैटेगरी में नेट इनफ्लो 6 गुना बढ़कर ₹2,080.85 करोड़ हो गया। मई में गोल्ड ईटीएफ में महज ₹291.91 करोड़ का निवेश आया था। एक्सपर्ट्स ने कहा कि सोने की कीमतों में तेजी के चलते गोल्ड ईटीएफ की ओर निवेशकों का रुझान बढ़ा है। पिछले तीन साल में गोल्ड ईटीएफ ने निवेशकों को लगभग 23% तक का रिटर्न दिया है। दिलचस्प बात यह है कि बाजार में उपलब्ध सभी गोल्ड ईटीएफ ने 22% से ज्यादा रिटर्न दिया है।

Top-10 Gold ETF: 3 साल में दिया 23% तक रिटर्न

जनवरी के बाद गोल्ड ईटीएफ में यह किसी एक महीने में यह सबसे ज्यादा निवेश है। मार्च और अप्रैल में इस कैटेगरी में निवेश कमजोर रहा था, लेकिन जून में इसमें सुधार हुआ है। अप्रैल में गोल्ड ईटीएफ से ₹5.82 करोड़ और मार्च में ₹77.21 करोड़ की निकासी हुई थी। गोल्ड ईटीएफ के प्रदर्शन की बात करें, तो पिछले 3 साल में टॉप-10 ईटीएफ ने 23% तक रिटर्न दिया है। इनमें एलआईसी एमएफ गोल्ड ईटीएफ फंड ऑफ फंड (LIC MF Gold ETF FoF) ने सबसे ज्यादा 23.25% का रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने तीन साल पहले इस ETF में 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया है तो आज उसकी वैल्यू बढ़कर 1.87 लाख रुपये से ज्यादा है। टॉप 10 गोल्ड ईटीएफ का रिटर्न कुछ इस प्रकार रहा है…

Gold ETF 3 Year Return (%) Fund Value (on lump sum investment of ₹1 lakh)
LIC MF Gold ETF FoF – Direct Plan 23.25 ₹1,87,224
HDFC Gold ETF Fund of Fund – Direct Plan 22.76 ₹1,85,000
LIC MF Gold ETF 22.69 ₹1,84,683
UTI Gold ETF 22.69 ₹1,84,683
Invesco India Gold ETF 22.53 ₹1,83,962
ICICI Pru Gold ETF- Regular Plan 22.46 ₹1,83,647
Axis Gold ETF 22.45 ₹1,83,602
Kotak Gold ETF 22.39 ₹1,83,332
Aditya Birla Sun Life Gold ETF 22.37 ₹1,83,242
HDFC Gold ETF 22.36 ₹1,83,197

स्त्रोत: वैल्यू रिसर्च, रिटर्न: 10 जुलाई 2025 के NAV पर आधारित

Also Read: Gold ETF में 6 गुना बढ़ा निवेश, एक्सपर्ट्स से समझिए क्यों गोल्ड फंड्स में निवेशकों ने की जबरदस्त खरीदारी?

सोने की कीमतों और निवेश दोनों में तेजी

टाटा एसेट मैनेजमेंट के चीफ बिजनेस ऑफिसर आनंद वरदराजन ने कहा, “सोने ने हाल ही में दाम और इनफ्लो, दोनों में मजबूती दिखाई है। गोल्ड ईटीएफ में करीब ₹2,000 करोड़ का निवेश हुआ है, जो दिखाता है कि निवेशक न सिर्फ डाइवर्सिफिकेशन चाहते हैं बल्कि इस कीमती धातु के प्रदर्शन से फायदा भी उठाना चाहते हैं।”

मिरे असेट इनवेस्टमेंट मैनेजर्स (इंडिया) में डिस्ट्रीब्यूशन एंड स्ट्रैटेजिक अलायंसेज की हेड सुरंजना बोरठाखुर का कहना है, वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच गोल्ड ईटीएफ में जबरदस्त निवेश देखने को मिला।

Also Read: NFO: कम जोखिम में हाई रिटर्न? फ्रैंकलिन टेम्पलटन के मल्टी एसेट एलोकेशन फंड में कहां-कैसे होगा निवेश

Gold ETF क्या है?

गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) एक एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड है, जो देश में सोने की कीमतों को ट्रैक करता है। यह एक पैसिव इन्वेस्टमेंट इंस्ट्रूमेंट है जो सोने की कीमतों (Gold Price) पर आधारित होता है और गोल्ड बुलियन (भौतिक सोने) में निवेश करता है। गोल्ड ईटीएफ की एक यूनिट 1 ग्राम सोने के बराबर होती है और इसे डीमैट (Demat) या पेपर फॉर्म में रखा जा सकता है। यह उच्च शुद्धता वाले फिजिकल गोल्ड से समर्थित होता है। गोल्ड ईटीएफ में निवेश करने से निवेशकों को शेयर बाजार की तरह लचीलापन (Flexibility) मिलता है, साथ ही सोने में निवेश की सरलता भी बनी रहती है।

First Published : July 12, 2025 | 11:28 AM IST