facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

कुल खर्च अनुपात पर Sebi से मदद मांग रहे फंड डिस्ट्रीब्यूटर

सेबी ने विभिन्न योनजाओं से राजस्व में 5 फीसदी की गिरावट का अनुमान जताया है

Last Updated- June 23, 2023 | 11:19 PM IST
SEBI

म्युचुअल फंडों की तरफ से वसूले जाने वाले कुल खर्च अनुपात में प्रस्तावित बदलाव से फंडों के राजस्व पर सेबी के अनुमान के मुकाबले ज्यादा चोट पड़ सकती है। यह चेतावनी प्रमुख म्युचुअल फंड वितरक एसोसिएशन ने दी है।

फाउंडेशन ऑफ इंडिपेंडेंट फाइनैंशियल एडवाइजर्स (FIFA) को लगता है कि इक्विटी फंडों के रेग्युलर प्लान में उद्योग का राजस्व 11 फीसदी घटेगा जबकि सेबी ने विभिन्न योनजाओं से राजस्व में 5 फीसदी की गिरावट का अनुमान जताया है।

पिछले हफ्ते जारी चर्चा पत्र में नियामक ने म्युचुअल फंडों की तरफ से निवेशकों से वसूले जाने वाले खर्च में बदलाव का प्रस्ताव रखा है। सेबी अगले हफ्ते होने वाली बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव पर विचार कर सकता है।

सेबी की तरफ से कुल खर्च अनुपात में की गई पिछली कटौती पर नजर डालने के बाद अनुमान है कि म्युचुअल फंड अपने राजस्व पर पड़ने वाले असर का भार कुछ हद तक वितरकों पर डालेंगे, जिससे कमीशन बुगतान में कमी आएगी।

दिल्ली में ऑल म्युचुअल फंड डिस्ट्रिब्यूटर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने सेबी से सुनिश्चित करने की मांग की है कि म्युचुअल फंड वितरण कारोबार वित्तीय रूप से व्यवहारिक बना रहे।

एसोसिएशन ने सेबी को लिखे पत्र में कहा है, म्युचुअल फंड वितरण में ज्यादा कारोबार के जरिए लागत बचाने की स्थिति नहीं बनती क्योंकि कारोबार में मानवीय भूमिका शामिल होती है। संभावित जोखिम से सुरक्षा का इंतजाम किया जाना चाहिए और AMC के लिए ऐसी गुंजाइश नहीं छोड़ी जानी चाहिए कि वे कुल खर्च अनुपात के प्रबंधन के लिए म्युचुअल फंड वितरकों के कमीशन के साथ छेड़छाड़ करे।

Also read: Apple की अब पेमेंट सेक्टर में एंट्री, HDFC बैंक के साथ क्रेडिट कार्ड लाने का बन रहा प्लान

कुल खर्च अनुपात पर जारी चर्चा पत्र के मामले में सेबी को अपनी सिफारिशों में फाउंडेशन ऑफ इंडिपेंडेंट फाइनैंशियल एडवाइजर्स की दलील है कि डेट व पैसिव योजनाओं पर इस बदलाव का असर मोटे तौर पर नहीं होगा, पर उद्योग को इन योजनाओं का प्रबंधन करने में मुश्किल होगी, अगर प्रस्तावित ढांचे को मौजूदा रूप में लागू कर दिया जाएगा।

सेबी को फाउंडेशन ऑफ इंडिपेंडेंट फाइनैंशियल एडवाइजर्स के जवाब का हवाला देते हुए कोटक ​इंस्टिट्यूशनल सिक्योरिटीज ने एक रिपोर्ट में कहा है, वितरकों ने यह भी कहा है कि कुल एयूएम में इक्विटी योजनाओं की हिस्सेदारी 50 फीसदी है, लेकिन ये कुल राजस्व का 84 फीसदी सृजित करते हैं। इक्विटी योजनाओं के कुल खर्च अनुपात में और कमी का पूरे उद्योग के राजस्व व लाभ पर बड़ा असर होगा, साथ ही कम लागत पर अन्य श्रेणी की योजनाओं के परिचालन की व्यवहार्यता भी इससे प्रभावित होगी।

Also read: कॉकपिट में बार-बार होने रही घटनाओं से पता चलता है कि पायलट सीख नहीं रहे: एयर इंडिया CEO

एसोसिएशन ने योजना आधारित कुल खर्च अनुपात के ढांचे से AMC की परिसंपत्तियों के स्तर के आधार पर आगे बढ़ने से फंडों में नवोन्मेष प्रभावित होगा।

अभी म्युचुअल फंड अपनी योजनाओं के आकार के मुताबिक शुल्क वसूलते हैं। नई योजनाओं मे ज्यादा शुल्क लिया जाता है क्योंकि उनकी परिसंपत्तियों का आकार छोटा होता है। सेबी ने अब खर्च की सीमा को फंड हाउस की तरफ से प्रबंधित कुल परिसंपत्तियों से जोड़ने की योजना बनाई है। ऐसे परिदृश्य में बड़ी एएमसी नई पेशकश पर उतना शुल्क नहीं ले पाएंगी, जितना अभी लेती है।

First Published - June 23, 2023 | 7:40 PM IST

संबंधित पोस्ट