फाइनेंशियल सर्विस कंपनी चॉइस इंटरनेशनल ने शुक्रवार को बताया कि उसकी यूनिट चॉइस एएमसी (Choice AMC) को सेबी से एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) के तौर पर काम शुरू करने की अंतिम मंजूरी मिल गई है। इसके साथ ही कंपनी ने म्युचुअल फंड बिजनेस में आधिकारिक तौर पर प्रवेश कर लिया है। कंपनी ने बयान में कहा कि इस नियामकीय मंजूरी से मुंबई मुख्यालय वाला चॉइस ग्रुप अब औपचारिक रूप से म्युचुअल फंड कारोबार शुरू कर सकेगा और वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में अपनी पेशकशों का विस्तार कर पाएगा।
कंपनी ने बताया कि अब चॉइस अपनी एएमसी (AMC) की शुरुआत रणनीतिक और चरणबद्ध तरीके से करेगी, जिसकी शुरुआत पैसिव इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट्स जैसे इंडेक्स फंड्स और एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ETFs) से होगी। कंपनी ने आगे कहा, “यह मंजूरी हमारी वित्तीय सेवाओं के पोर्टफोलियो के विस्तार में एक अहम पड़ाव है और यह हमारे लंबे समय से चल रहे इस संकल्प को मजबूत करती है कि हम निवेशकों को व्यापक और सुलभ निवेश समाधान उपलब्ध कराएंगे।”
Also Read: SIF कैटेगरी में ‘जंग’ होगी तेज, Quant MF जल्द लॉन्च करेग पहला फंड
चॉइस इंटरनेशनल के सीईओ अरुण पोद्दार ने कहा, “हमारे म्युचुअल फंड प्लेटफॉर्म का शुरुआत में पैसिव प्रोडक्ट्स पर फोकस रहेगा। इसका मकसद एक स्थिर, स्केलेबल और प्रोफेशनली मैनेज्ड एसेट मैनेजमेंट बिजनेस बनाना है, जो मजबूत नियामकीय और गवर्नेंस फ्रेमवर्क के तहत काम करे।”
(PTI इनपुट के साथ)