NFO में निवेशकों को ग्रोथ और IDCW दोनों विकल्प मिलेगा। प्रतीकात्मक फोटो
Bajaj Finserv AMC NFO Alert: बजाज फिनसर्व एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड (Bajaj Finserv AMC) ने बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज फंड लॉन्च किया है। यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है जो बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में पैसा लगाएगी। इस न्यू फंड ऑफर (NFO) का सब्सक्रिप्शन 10 नवंबर 2025 से शुरू होगी और 24 नवंबर 2025 तक खुला रहेगा। इस फंड का बेंचमार्क इंडेक्स NIFTY Financial Services TRI है।
म्युचुअल फंड हाउस ने बताया कि Bajaj Finserv Banking And Financial Services Fund में न्यूनतम 500 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा अतिरिक्त निवेश 100 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में किया जा सकता है। इस स्कीम में तीन महीने के भीतर रिडम्प्शन पर 1 फीसदी एग्जिट लोड देना होगा। इस फंड में निवेशकों को ग्रोथ और IDCW (इनकम डिस्ट्रीब्यूशन-कम कैपिटल विदड्रॉल) दोनों विकल्प मिलेगा। इस एनएफओ के फंड मैनेजर निमेश चंदन (इक्विटी) और सिद्धार्थ चौधरी (डेट) हैं।
फंड हाउस का कहना है कि भारत का बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज (BFSI) सेक्टर अब पारंपरिक बैंकिंग से आगे बढ़कर एनबीएफसी, इंश्योरेंस, एसेट मैनेजमेंट कंपनियों, कैपिटल मार्केट इंटरमीडियरीज और फिनटेक कंपनियों तक विस्तार कर चुका है। पिछले दो दशकों में इस सेक्टर का मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 50 गुना बढ़ा है, जिसका श्रेय डिजिटलीकरण, वित्तीय समावेशन, क्रेडिट विस्तार और बेहतर होते नियामक ढांचे को जाता है।
फंड हाउस का कहना है कि यह फंड बजाज फिनसर्व म्युचुअल फंड्स की “मेगाट्रेंड्स” स्ट्रैटेजी पर आधारित है। इसका टारगेट भारत की विकसित होता फाइनैंशल इकोसिस्टम में निवेश के अवसरों को कैप्चर करना है। फंड 180–200 कंपनियों के मेगाट्रेंड यूनिवर्स में से 45–60 हाई क्वॉलिटी वाले शेयरों में निवेश करेगा, जो बैंकिंग, एनबीएफसी, इंश्योरेंस, एएमसी और कैपिटल मार्केट से जुड़े होंगे।
इस स्कीम को उन निवेशकों के लिए डिजाइन किया गया है जिनका लॉन्ग-टर्म निवेश का नजरिया और हाई रिस्क उठाने की क्षमता है। साथ ही जो भारत की BFSI ग्रोथ स्टोरी का हिस्सा बनना चाहते हैं।
बजाज फिनसर्व एएमसी एमडी गणेश मोहन ने कहा कि भारत जब विकसित अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है, तब वित्तीय सेवाएं इस विकास यात्रा का केंद्र बनेंगी। BFSI सेक्टर में लोन, इंश्योरेंस, निवेश और डिजिटल भुगतान जैसे क्षेत्रों में व्यापक विस्तार देखने को मिलेगा। यह फंड निवेशकों को भारत की इस फाइनैंशल मेगाट्रेंड स्टोरी में भागीदार बनने का सुनहरा अवसर देगा।
बजाज फिनसर्व एएमसी के सीआईओ निमेश चंदन कहते हैं, हमारा निवेश आउटलुक गहन रिसर्च और अनुशासित स्टॉक चयन पर आधारित है। फंड उन कंपनियों में निवेश करेगा जिनके पास लंबी अवधि में प्रतिस्पर्धा से ग्रोथ हासिल करने, कैपिटल का सही तरीके से इस्तेमाल और मजबूत गवर्नेंस है। हमारा मकसद निवेशकों को अच्छा और स्थिर रिटर्न देना है।
(डिस्क्लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)