म्युचुअल फंड

रिटर्न का आश्वासन देने से बचें म्युचुअल फंड: SEBI

Published by
अभिषेक कुमार
Last Updated- March 06, 2023 | 11:45 PM IST

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) ने म्युचुअल फंडों से कहा है कि अपनी योजनाओं का विज्ञापन करते समय वे निवेशकों को तय रिटर्न का आश्वासन देने से बचें। बाजार नियामक ने सभी फंड हाउस को निर्देश दिया है कि वे ऐसे सभी विज्ञापन या प्रेजेंटेशन हटा दें।

एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (Amfi) को लिखे पत्र में सेबी ने कहा है कि फंड हाउस अपने-अपने विज्ञापनों, प्रेजेंटेएशन व ब्रॉशर में चित्रांकन के जरिए समझाने को कोशिश करते हैं, जिससे निवेशक यह मान सकते हैं कि उन्हें अपने निवेश पर तय रिटर्न मिलेगा।

पत्र में कहा गया है, ये चित्रांकन या रेखांकन मान्यताओं व अनुमानों के आधार पर भविष्य का रिटर्न बताते हैं। डिस्क्लेमर व मान्यताओं आदि बारे में प्रिंट में जानकारी होती है, जिस पर निवेशकों की नजर नहीं भी पड़ सकती है।

इस पत्र में विशेष तौर पर सिस्टमैटिक स्विच प्लान (SWP) के इस्तेमाल को रेखांकित किया गया है, जो रेखांकन में रेग्युलर रिटर्न का संकेत देने के लिए किया जाता है।

SWP, SIP से उलट है क्योंकि इसमें निवेशकों को हर महीने अपने कोषसे कुछ निश्चित हिस्सा ​निकाले जाने की इजाजत मिलती है। इस सुविधा का इस्तेमाल ज्यादातर अवकाशप्राप्त नागरिक अपने रेग्युलर खर्च को पूरा करने के लिए करते हैं।

First Published : March 6, 2023 | 11:45 PM IST