कंपनियां

एवेरा कैब्स ने 4,000 ब्लू स्मार्ट इलेक्ट्रिक कारें अपने बेड़े में शामिल करने की बनाई योजना

कंपनी ने बताया कि वह 4,000 इलेक्ट्रिक वाहनों के बेड़े को अपने प्लेटफॉर्म पर शामिल करने की योजना बना रही है। ये वाहन अब बंद हो चुके ब्लूस्मार्ट प्लेटफॉर्म पर थे

Published by
उदिशा श्रीवास्तव   
Last Updated- December 16, 2025 | 11:01 PM IST

ऐप्लिकेशन आधारित इलेक्ट्रिक कैब सेवा प्रदाता एवेरा कैब्स ने मंगलवार को घोषणा की कि वह अपने परिचालन का विस्तार करेगी। कंपनी ने बताया कि वह 4,000 इलेक्ट्रिक वाहनों के बेड़े को अपने प्लेटफॉर्म पर शामिल करने की योजना बना रही है। ये वाहन अब बंद हो चुके ब्लूस्मार्ट प्लेटफॉर्म पर थे।

इस साल की शुरुआत में वाणिज्यिक चालक प्रबंधन प्लेटफॉर्म सिग्नोड्राइव टेक्नॉलजीज ने ऋणशोधन अक्षमता समाधान प्रक्रिया के तहत जेनसोल इंजीनियरिंग से 4,000 वाहनों का बेड़ा पट्टे पर लिया था। कंपनी ने अब इन वाहनों को एवेरा प्लेटफॉर्म पर चलाने का निर्णय लिया है। प्लेटफॉर्म के सह-संस्थापक और मुख्य कार्य अधिकारी निमिष त्रिवेदी ने कहा, ‘ये जेनसोल की गाड़ियां हैं, जो राष्ट्रीय कंपनी विधि अधिकरण (एनसीएलटी) में थीं। इसलिए, सिग्नोड्राइव टेक्नोलॉजीज ने समाधान पेशेवर से इन गाड़ियों को पट्टे पर लिया है और उन्होंने आगे इन गाड़ियों को हमारे प्लेटफॉर्म पर चलाने का निर्णय लिया है। कंपनी एवेरा को उसकी प्रौद्योगिकी को मजबूत करने में भी सहायता करेगी।’

उल्लेखनीय है कि इसी साल सितंबर में एवेरा ने जेनसोल इंजीनियरिंग ऋणशोधन अक्षमता कार्यवाही की देखरेख करने वाली आईआरपी को 1,000 इलेक्ट्रिक कारों को पट्टे पर लेने का प्रस्ताव भी दिया था। इस प्रस्ताव के बारे में त्रिवेदी ने बताया, ‘प्रस्ताव सफल नहीं हो पाया। सिग्नोड्राइव को आईआरपी से पूरी लीज मिल गई है। इसके बदले में उन्होंने हमारे साथ एक विशेष करार किया है।’ नए वाहनों के जुड़ने से एवेरा के कुल वाहनों की संख्या मौजूदा 500 से बढ़कर 4,500 हो जाएगी। एवेरा ने एक बयान में कहा, ‘कंपनी की योजना चालू वित्त वर्ष (मार्च 2026) के अंत तक 2,500 इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) जोड़ने और जून 2026 तक अपने कुल वाहनों की संख्या को 4,500 तक बढ़ाने की है।’

अपना परिचालन बढ़ाने के वास्ते कंपनी ने हाल ही में प्री-सीरीज ए फंडिंग राउंड के तहत 20 लाख डॉलर जुटाए हैं। दिलचस्प बात यह है कि इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व सिग्नोड्राइव टेक्नॉलजीज के एक निवेशक ने किया।

First Published : December 16, 2025 | 11:01 PM IST