कंपनियां

JPMorgan 30,000 कर्मचारियों के लिए भारत में बनाएगा एशिया का सबसे बड़ा ग्लोबल कैपेसिटी सेंटर

भारत में अमेरिकी बैंकर का जीसीसी पर यह जोर पिछले दो सालों में लगभग 10 लाख वर्ग फुट की कार्यालय की जगह लिए जाने के बाद सामने आया है

Published by
अविक दास   
गुलवीन औलख   
Last Updated- December 16, 2025 | 10:49 PM IST

मुंबई के पवई में 30,000 कर्मचारियों के लिए बनाए जा रहे 20 लाख वर्ग फुट क्षेत्र वाले ग्लोबल कैपेसिटी सेंटर (जीसीसी) में अमेरिका की बैंकिंग क्षेत्र की दिग्गज जेपी मॉर्गन ही रहेगी। इस संबंध में जानकारी रखने वाले सूत्रों ने यह जानकारी दी है। साल 2029 में पूरा होने पर यह सेंटर एशिया का सबसे बड़ा सेंटर बन जाएगा।

भारत में अमेरिकी बैंकर का जीसीसी पर यह जोर पिछले दो सालों में लगभग 10 लाख वर्ग फुट की कार्यालय की जगह लिए जाने के बाद सामने आया है। इससे यह भारत में बैंकिंग, वित्त, प्रतिभूति और बीमा (बीएफएसआई) श्रेणी में सबसे व्यस्त कंपनियों में शामिल हो गई है। इस महीने की शुरुआत में इसने हैदराबाद में 1,76,000 वर्ग फुट की इकाई को पांच साल के लिए सालाना 50 करोड़ रुपये से ज्यादा पर पट्टे पर लिया था।

जेपी मॉर्गन ने साल 2018 में बेंगलूरु के एम्बेसी टेक विलेज में लगभग 16 लाख वर्ग फुट की कार्यालय की जगह पट्टे पर ली  थी, जहां फ्लिपकार्ट और वेल्स फार्गो जैसी कंपनियां भी हैं। उसी समय के आसपास उसने हैदराबाद के नॉलेज सिटी में 9.4 लाख वर्ग फुट जगह और सलारपुरिया सत्व के साथ उसी स्थान पर 5 लाख वर्ग फुट और जगह ली थी। दक्षिण भारत के दो तकनीकी हब में फैला यह बैंक लगभग 30 लाख वर्ग फुट जगह पर काबिज है।

छह एकड़ में फैली मौजूदा बिल्ट-टु-सूट परियोजना के साथ बैंक की पूरे देश में जीसीसी के आकार के मामले में सबसे बड़ी मौजूदगी होगी। अल्टरनेटिव ऐसेट मैनेजर ब्रुकफील्ड, मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजनल डेवलपमेंट अथॉरिटी (एमएमआरडीए) और एक साझेदार के बीच एक समझौते के जरिये 1 अरब डॉलर का निवेश करेगी। जेपी मॉर्गन चेज ने सोमवार को बिजनेस स्टैंडर्ड द्वारा भेजे गए सवालों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। 

एनारॉक ग्रुप के चेयरमैन अनुज पुरी के अनुसार भारत के सबसे बड़े कार्यशील जीसीसी में माइक्रोसॉफ्ट का हैदराबाद जीसीसी शामिल है, जो 25 लाख वर्ग फुट में फैला हुआ है और इसमें 18,000 कर्मचारी हैं। एमेजॉन का हैदराबाद परिसर 9.7 एकड़ में फैला हुआ है और इसमें 15,000 कर्मचारी हैं। गोल्डमैन सैक्स का बेंगलूरु ऑफिस 12 लाख वर्ग फुट में है और इसमें 7,300 लोगों के बैठने की क्षमता है। वॉलमार्ट ग्लोबल टेक चेन्नई 4,65,447 वर्ग फुट में फैला हुआ है और इसमें 4,500 कर्मचारी हैं। जेपी मॉर्गन चेज का काम कई शहरों में फैला हुआ, जिनमें कुल मिलाकर लगभग 55,000 कर्मचारी हैं।

First Published : December 16, 2025 | 10:49 PM IST