बाजार

MSCI इंडिया इंडेक्स में बड़ा बदलाव! नायका और कोरमंडल इंटरनेशनल की एंट्री, स्मॉलकैप इंडेक्स में 12 नई कंपनियां शामिल

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरमंडल के MSCI इंडेक्स में शामिल होने से इसमें 227 मिलियन डॉलर (करीब ₹1,900 करोड़) का विदेशी निवेश आ सकता है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 14, 2025 | 8:24 AM IST

ग्लोबल इंडेक्स बनाने वाली कंपनी MSCI ने अपनी ताज़ा समीक्षा में दो भारतीय कंपनियों को MSCI ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में शामिल किया है। ये कंपनियां हैं – कोरमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड और FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड, जो Nykaa की मालिक है। ये बदलाव 30 मई 2025 को होने वाले हैं।

विदेशी निवेश की उम्मीद

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरमंडल के MSCI इंडेक्स में शामिल होने से इसमें 227 मिलियन डॉलर (करीब ₹1,900 करोड़) का विदेशी निवेश आ सकता है। वहीं, Nykaa में 181 मिलियन डॉलर (करीब ₹1,500 करोड़) तक का निवेश हो सकता है। हालांकि, One97 Communications (Paytm की पेरेंट कंपनी) को MSCI इंडेक्स में शामिल नहीं किया गया, जिससे निवेशकों को थोड़ा झटका लगा।

चीन और जर्मनी के शेयरों में भी बदलाव

वैश्विक स्तर पर MSCI ने 6 चीनी कंपनियों को शामिल किया और 17 कंपनियों को बाहर किया। जर्मनी की Puma कंपनी को भी MSCI इंडेक्स से बाहर कर दिया गया।

Also Read: Stocks to watch today: शेयर बाजार 14 मई को कैसे खुलेगा? कौन से शेयर रहेंगे फोकस में, जानिए पूरी रिपोर्ट

भारत में बदलाव

भारत में MSCI ने कोरमंडल इंटरनेशनल और GMR एयरपोर्ट्स को MSCI इंडिया डोमेस्टिक इंडेक्स में जोड़ा है। वहीं, Sona BLW Precision Forgings को बाहर कर दिया गया। MSCI इंडिया डोमेस्टिक स्मॉलकैप इंडेक्स में 12 कंपनियों को शामिल किया गया और 21 कंपनियों को बाहर किया गया।

जिन कंपनियों को शामिल किया गया है, वे हैं:

Acme Solar Holdings, Authum Investment, Awl Agri Business, Dr Agarwal’s Health Care, Godrej Agrovet, Hexaware Technologies, International Gemmologic, Le Travenues Technology, Premier Energies, Sagility India, Sai Life Sciences और Sona BLW Precision.

जिन कंपनियों को बाहर किया गया है, वे हैं:

Aarti Drugs, Allcargo Logistics, Coromandel International, E2E Networks, Gateway Distriparks, Godrej Industries, Greenpanel Industries, Gujarat Alkalies and Chemicals, HeidelbergCement India, Hemisphere Properties India, Moschip Technologies, NOCIL, Orchid Pharma, Orissa Minerals Development Company, Paisalo Digital, Patel Engineering, Prince Pipes and Fittings, Rossari Biotech, Share India Securities और Shyam Metalics and Energy।

 

First Published : May 14, 2025 | 8:24 AM IST