शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (MOFSL) ने दो स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दी है। कंपनी के इक्विटी टेक्निकल रिसर्च हेड रुचित जैन के मुताबिक, ग्लेनमार्क फार्मा और नायका (FSN E-Commerce) में खरीदारी का मौका है।
CMP: ₹2007 | SL: ₹1900 | Targett: ₹2120
बीते महीने 11 जुलाई को AbbVie के साथ कैंसर दवा लाइसेंसिंग डील की खबर से ग्लेनमार्क फार्मा के शेयरों में तेज उछाल आया और स्टॉक गैप-अप खुला। इसके बाद बीते दिनों इसमें हल्का करेक्शन देखने को मिला। अब यह शेयर जुलाई वाले गैप क्षेत्र और 50 DEMA सपोर्ट के पास टिक गया है। मौजूदा प्राइस-एक्शन से संकेत मिलते हैं कि इसमें फिर से तेजी की लहर शुरू हो सकती है। रुचित जैन कहते हैं कि ग्लेनमार्क फार्मा को मौजूदा स्तर 2007 रुपये के आसपास खरीदा जा सकता है। इस स्टॉक का टारगेट 2120 रुपये रखा गया है, जबकि गिरावट की स्थिति में 1900 रुपये के नीचे स्टॉपलॉस रखना चाहिए।
CMP ₹237 | SL ₹229 | Target: ₹252
नायका के शेयर ने हाल ही में वीकली चार्ट पर हाई वॉल्यूम के साथ ब्रेकआउट दर्ज किया। बीते दिनों यह स्टॉक धीरे-धीरे ऊपर चढ़ा और बाजार की गिरावट के बावजूद मजबूत बना रहा। प्राइस-वॉल्यूम पैटर्न और पॉजिटिव मोमेंटम को देखते हुए इसमें आगे भी अपसाइड की संभावना जताई गई है। रुचित जैन का कहना है कि नायका को मौजूदा स्तर 237 रुपये पर खरीदा जा सकता है। इसमें 252 रुपये तक की तेजी संभव है, जबकि 229 रुपये के नीचे स्टॉपलॉस रखना जरूरी होगा।
(डिस्क्लेमर: यह खबर मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के इक्विटी टेक्निकल रिसर्च हेड रुचित जैन पर आधारित है।)