facebookmetapixel
सस्ते स्टील पर बड़ा प्रहार! भारत ने वियतनाम पर 5 साल का अतिरिक्त टैक्स लगाया45% तक मिल सकता है रिटर्न! शानदार नतीजों के बाद Vodafone Idea, Bharti Airtel में तगड़ी तेजी का सिग्नलदिग्गज Defence Stock बन सकता है पोर्टफोलियो का स्टार, ब्रोकरेज का दावा- वैल्यूएशन तगड़ा; 35% रिटर्न का मौका2025 में 7% की रफ्तार से बढ़ेगी भारत की GDP, मूडीज ने जताया अनुमान35% गिर सकता है ये सरकारी Railway Stock! ब्रोकरेज का दावा, वैल्यूएशन है महंगाक्या सोने की बढ़ती कीमतें आने वाली महंगाई का संकेत दे रही हैं? एक्सपर्ट ने दिया बड़ा संकेतPhysicsWallah या Emmvee या Tenneco! किस IPO में पैसा लगाने रहेगा फायदेमंद, जान लेंPhysicsWallah IPO: सब्सक्राइब करने का आखिरी मौका, जानें GMP और ब्रोकरेज का नजरियाGold and Silver Price Today: सोना ₹1.26 लाख के पार, चांदी ₹1.64 लाख के करीब; दोनों मेटल में जोरदार तेजीएमएसएमई का सरकार से एनपीए नियमों में बड़े संशोधन का आग्रह, 90 से 180 दिन की राहत अवधि की मांग

एमसीएक्स-एसएक्स भी उतरा करेंसी फ्यूचर के कारोबार में

Last Updated- December 07, 2022 | 11:02 PM IST

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज के स्टॉक एक्सचेंज एमसीएक्स-एसएक्स ने जब सोमवार शाम करेंसी फ्यूचर कारोबार के आगाज का ऐलान किया तो इससे जुड़े कारोबारी अगली सुबह का इंतजार करने लगे।


मंगलवार सुबह 9 बजे जैसे ही कारोबार शुरू हुआ, कारोबारियों ने करेंसी फ्यूचर में खरीदारी शुरू कर दी। आलम यह रहा कि पहले ही दिन कुल 59952 लॉट का कारोबार हुआ और रकम के लिहाज से यह 287.49 करोड़ रुपये बैठता है।

मंगलवार को कुल ओपन इंटरेस्ट रहा 17296 कॉन्ट्रैक्ट का। इस कारोबार के लिए एमसीएक्स-एसएक्स ने कुल 870 सदस्य बनाए हैं, जिनमें बड़े कॉरपोरेट घरानों के अलावा एचडीएफसी, एसबीआई, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया आदि शामिल हैं। एमसीएक्स के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एमसीएक्स-एसएक्स देश का ऐसा तीसरा एक्सचेंज है जिसने करेंसी फ्यूचर कारोबार में कदम रखा है। इससे पहले नैशनल स्टॉक एक्सचेंज 29 अगस्त को और बॉम्बे स्टॉक  एक्सचेंज एक अक्टूबर को करेंसी फ्यूचर कारोबार की शुरुआत कर चुका है। एमसीएक्स-एसएक्स में लॉट साइज है 1000 डॉलर का। 

यहां भी सिर्फ और सिर्फ डॉलर में बोली लगाई जा सकेगी क्योंकि सेबी ने दूसरी मुद्राओं में कारोबार की फिलहाल अनुमति नहीं दी है। मंगलवार को एमसीएक्स-एसएक्स में सर्वाधिक सक्रिय अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट 49.20 रुपये पर खुला और ऊपर में 49.21 रुपये तक गया। 47.85 रुपये पर बंद होने से पहले यह नीचे में 47.70 रुपये तक लुढ़का था।

यहां कुल 12 कॉन्ट्रैक्ट उपलब्ध हैं और सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक करेंसी फ्यूचर कारोबार के लिए एक्सचेंज का प्लैटफॉर्म उपलब्ध होगा। दिन में 12 बजे के भाव के आधार पर और नकदी आधार पर इसका सेटलमेंट होगा यानी इसमें न तो डिलिवरी देने की जरूरत होगी और न ही डिलिवरी लेने की जरूरत।

इस तरह से हर कारोबारी को उनकी खरीद-बिक्री के हिसाब से नकद (रुपये में) में सेटलमेंट कर दिया जाएगा। इस प्लैटफॉर्म के जरिए आयातक, निर्यातक, निवेशक, बड़े कॉरपोरेट घराने और बैंक विदेशी मुद्रा यानी डॉलर की कीमत में होने वाले उतार-चढ़ाव से होने वाले नुकसान की भरपाई कर सकेंगे और वह भी कम से कम ट्रांजेक्शन लागत पर। एफआईआई और एनआरआई को इस कारोबार में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं दी गई है।

क्या है करेंसी फ्यूचर

यह कारोबार स्टॉक फ्यूचर या निफ्टी फ्यूचर की तरह है। फर्क सिर्फ इतना है कि करेंसी फ्यूचर में शेयर की जगह डॉलर पर बोली लगाई जाएगी। इसकी कीमतों में होने वाले उतार-चढ़ाव के हिसाब से किसी निवेशकों की लाभ-हानि का आकलन होगा।

First Published - October 7, 2008 | 11:09 PM IST

संबंधित पोस्ट