बाजार

Sensex की टॉप 10 कंपनियों का Mcap 1.30 लाख करोड़ रुपये बढ़ा

Mcap के लिहाज से टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 10, 2023 | 7:05 PM IST

सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों का मार्केट कैप (Mcap) बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 1.30 लाख करोड़ रुपये चढ़ गया। शेयर बाजार में सकारात्मक रुख के बीच सबसे अधिक लाभ में HDFC बैंक रहा। बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 878.4 अंक या 1.34 प्रतिशत के लाभ में रहा।

HDFC बैंक का मार्केट कैप 37,262.86 करोड़ रुपये बढ़ा

समीक्षाधीन सप्ताह में HDFC बैंक का मार्केट कैप 37,262.86 करोड़ रुपये के उछाल से 12,30,015.05 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) की बाजार हैसियत 24,356.24 करोड़ रुपये बढ़कर 16,56,934.23 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का मार्केट कैप 23,436.22 करोड़ रुपये बढ़कर 12,59,902.86 करोड़ रुपये पर और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का 12,271.34 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,20,706.48 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Also read: शेयर बाजारों में जून के बाद की अच्छी साप्ताहिक बढ़त, G-20 की मेजबानी के चलते सेंटिमेंट उल्लासपूर्ण

भारती एयरटेल का मूल्यांकन 11,101.41 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,95,368.83 करोड़ रुपये और इन्फोसिस का 11,039.95 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 6,09,957.34 करोड़ रुपये रहा। बजाज फाइनेंस की बाजार हैसियत 5,592.63 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,48,943.59 करोड़ रुपये पर और हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) की 2,267.36 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 5,90,839.97 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

टॉप 10 कंपनियों में रिलायंस पहले स्थान पर

ITC का मार्केट कैप 1,718.63 करोड़ रुपये के लाभ से 5,51,932.70 करोड़ रुपये और ICICI बैंक का 1,111.59 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 6,79,479.96 करोड़ रुपये रहा। टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: TCS, HDFC बैंक, ICICI बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ITC, SBI, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा।

First Published : September 10, 2023 | 7:05 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)