बाजार

Sensex की टॉप 10 कंपनियों में आठ का MCap 1.65 लाख करोड़ रुपये घटा, HDFC और SBI को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान

RIL सबसे अधिक मूल्यवान घरेलू कंपनी बनी रही, जिसके बाद TCS, HDFC बैंक, ICICI बैंक, भारती एयरटेल, इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, ITC, LIC और HUL का स्थान रहा।

Published by
भाषा   
Last Updated- November 17, 2024 | 2:50 PM IST

बाजार पूंजीकरण के लिहाज से देश की टॉप 10 कंपनियों में आठ का कुल मूल्यांकन पिछले सप्ताह 1,65,180.04 करोड़ रुपये घट गया। इस दौरान निजी क्षेत्र की एचडीएफसी बैंक सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स में 1,906.01 अंक या 2.39 फीसदी की गिरावट आई। शुक्रवार को गुरु नानक जयंती के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहे थे।

SBI का मूल्यांकन 34,984.51 करोड़ रुपये घटकर 7,17,584.07 करोड़ रुपये रह गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन 27,830.91 करोड़ रुपये घटकर 5,61,329.10 करोड़ रुपये और रिलायंस इंडस्ट्रीज का मूल्यांकन 22,057.77 करोड़ रुपये घटकर 17,15,498.91 करोड़ रुपये रह गया। ITC का बाजार पूंजीकरण (MCap) 15,449.47 करोड़ रुपये घटकर 5,82,764.02 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का MCap 11,215.87 करोड़ रुपये घटकर 8,82,808.73 करोड़ रुपये रह गया।

Also read: एफपीआई की बिकवाली जारी, नवंबर में शेयरों से निकाले 22,420 करोड़ रुपये

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का मूल्यांकन 4,079.62 करोड़ रुपये घटकर 5,74,499.54 करोड़ रुपये और ICICI बैंक का मूल्यांकन 2,832.38 करोड़ रुपये घटकर 8,85,599.68 करोड़ रुपये रह गया। हालांकि, इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 13,681.37 करोड़ रुपये बढ़कर 7,73,962.50 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का MCap 416.08 करोड़ रुपये बढ़कर 15,00,113.36 करोड़ रुपये हो गया।

रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे अधिक मूल्यवान घरेलू कंपनी बनी रही, जिसके बाद TCS, HDFC बैंक, ICICI बैंक, भारती एयरटेल, इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, ITC, LIC और हिंदुस्तान यूनिलीवर का स्थान रहा।

First Published : November 17, 2024 | 2:50 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)