नोमूरा इक्विटी स्ट्रैटिजिस्ट ने गुरुवार को कहा कि शेयर बाजारों में अब तक हुई गिरावट अपर्याप्त है और जिस तरह से आर्थिकआंकड़े आकार ले रहे हैं, इसमें खासी गिरावट का जोखिम है। नोमूरा के इंडिया इक्विटी रिसर्च के प्रमुख सायन मुखर्जी ने कहा, बाजारों में गिरावट का जोखिम है। हमारा अनुमान कहता है कि बढ़त व आय पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ेगा। बाजार को मौजूदा स्तर से अभी पांच फीसदी नीचे होना चाहिए था। और अगर हम आय व बढ़त को लेकर चिंता को समाहित करते हैं तो हम और गिरावट की संभावना जता रहे हैं।
नोमूरा इन्वेस्टमेंट फोरम एशिया 2022 में बोलते हुए मुखर्जी ने कहा कि बाजारों में 5 से 15 फीसदी की और गिरावट आ सकती है, जो बढ़त को लेकर परिदृश्य पर निर्भर करेगा। ब्रोकरेज ने कहा कि भारतीय कंपनियों की आय हालांकि संतोषजनक रही है, लेकिन आर्थिक बढ़त की रफ्तार और ब्याज दरों को लेकर चिंता है। साथ ही साल की शुरुआत से वैश्विक घटनाक्रम ने इन चिंताओं में और इजाफा किया है। नोमूरा ने कहा कि देसी बाजारों में अक्टूबर 2021 के उच्चस्तर से 10 फीसदी की गिरावट आई है लेकिन भारत अभी भी कोविड-19 की शुरुआत के बाद से उम्दा प्रदर्शन करने वाला रहा है।