facebookmetapixel
Ashok Leyland ने Q2 में किया धमाका! ₹9,588 करोड़ का रेवेन्यू, डिविडेंड का दिया तोहफाGemini AI विवाद में घिरा गूगल! यूजर्स की प्राइवेसी लीक करने के आरोपPM Kisan Scheme: कब तक आएगी पीएम किसान की 21वीं किस्त? जानें क्यों हो रही देरीAI शेयरों की कीमतें आसमान पर, अब निवेशकों के लिए भारत बन रहा है ‘सेफ हेवन’! जानिए वजहDelhi Pollution: दिल्ली बनी गैस चेंबर! AQI 425 पार, कंपनियों ने कहा – ‘घर से ही काम करो!’Tata का Power Stock देगा मोटा मुनाफा! मोतीलाल ओसवाल का BUY रेटिंग के साथ ₹500 का टारगेटपिछले 25 वर्षों में राजधानी दिल्ली में हुए 25 धमाकेNPS, FD, PPF या Mutual Fund: कौन सा निवेश आपके लिए सही है? जानिए एक्सपर्ट सेसोने में फिर आने वाली है जोरदार तेजी! अक्टूबर का भाव भी छूटेगा पीछे – ब्रोकरेज ने बताया नया ऊंचा टारगेटसिर्फ एक महीने में 10% उछले रिलायंस के शेयर! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, अब ₹1,785 तक जाएगा भाव!

बाजार ने रिकवरी की, जेपी एसोसिएट 8.8 फीसदी चढ़ा

Last Updated- December 07, 2022 | 2:42 PM IST

बाजार खुलते ही हुई भारी बिकवाली की वजह से शेयर बाजार में 323 अंकों की गिरावट देखी गई। लगातार बढ़कर 11.98 फीसदी के स्तर को छूती महंगाई ने बाजार के कारोबारी रुझानों को प्रभावित किया।


शेयर बाजार ने दिन भर के कारोबार में 14,667 अंकों की ऊंचाई को छुआ और न्यूनतम स्तर दिन भर के कारोबार में 14,032 अंक रहा।  बाजार अंत में 301 अंकों की बढ़त के साथ 14,657 अंकों पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 81 अंकों का सुधार हुआ और यह 4,414 अंकों के स्तर पर पहुंच गया।

बाजार का रुझान दिन भर केकारोबार के दौरान सकारात्मक बना रहा। दिन भर में कुल 2,732 स्टॉक का कारोबार हुआ जिसमें 1,548 स्टॉक फायदे में रहे जबकि 1,110 स्टॉक में गिरावट देखी गई। दिन भर के कारोबार के दौरान जेपी एसोसिएट के शेयरों में सर्वाधिक 8.8 फीसदी का सुधार हुआ और यह 170 रुपए पर पहुंच गया। रिलायंस इंफ्रा और रिलायंस इंड्रस्टीज दोनों के शेयरों में 4.9 फीसदी का सुधार हुआ और यह 2,395 रुपए और 1,012 रुपए पर पहुंच गए।

टाटा स्टील चार फीसदी बढ़कर 684 रुपए पर बंद हुआ। विप्रो और भेल दोनों के शेयरों में 4.2 फीसदी का सुधार हुआ और वे 434 रुपए  और 1,750 रुपए पर बंद हुए। दिन भर के कारोबार के दौरान रिलायंस कम्युनिकेशन के शेयरों में सबसे ज्यादा 12.4 फीसदी की गिरावट आई और यह 436 रुपए पर बंद हुआ। टाटा पावर के शेयरों में 3.8 फीसदी की गिरावट आई और यह 1,116 रुपए पर जाकर बंद हुआ। मारुति के शेयरों में 2.5 फीसदी की गिरावट आई और यह 560 रुपए पर जाकर बंद हुआ। एचयूएल और एसीसी क्रमश: 1.9 फीसदी और 1.3 फीसदी गिरकर 235 रुपए और 576 रुपए पर आ गए।

कारोबार के लिहाज से रिलायंस कम्युनिकेशन ने 631.04 करोड़ के टर्नओवर के साथ वैल्यू चार्ट में शीर्ष स्थान हासिल किया। इसके बाद रिलायंस नेचुरल रिर्सोसेज (375.37 करोड़) ,रिलायंस कैपिटल (347.75 करोड़), रिलायंस (297.09 करोड़) और एलएंडटी (186.81 करोड़) का स्थान रहा। वॉल्यूम चार्ट को रिलायंस नेचुरल रिर्सोसेज ने 3.78 करोड़ शेयरों के कारोबार के साथ टॉप किया। इसके बाद आईएफसीआई (2.28 करोड़), इस्पात इंड्रस्टीज (2.04 करोड़), साइबरमेट( 2.02 करोड़) और रिलायंस कम्युनिकेशन (1.44 करोड़) का स्थान रहा।

First Published - August 1, 2008 | 10:44 PM IST

संबंधित पोस्ट