facebookmetapixel
फाइजर-सिप्ला में हुई बड़ी साझेदारी, भारत में प्रमुख दवाओं की पहुंच और बिक्री बढ़ाने की तैयारीगर्मी से पहले AC कंपनियों की बड़ी तैयारी: एनर्जी सेविंग मॉडल होंगे लॉन्च, नए प्रोडक्ट की होगी एंट्रीमनरेगा की जगह नए ‘वीबी-जी राम जी’ पर विवाद, क्या कमजोर होगी ग्रामीण मजदूरों की ताकत?1 फरवरी को ही आएगा 80वां बजट? रविवार और रविदास जयंती को लेकर सरकार असमंजस मेंसिनेमाघरों में लौटी रौनक: बॉक्स ऑफिस पर 11 महीनों में कमाई 18% बढ़कर ₹11,657 करोड़ हुईघने कोहरे की मार: इंडिगो-एयर इंडिया की कई फ्लाइट्स रद्द, यात्रियों को हुई परेशानीश्रीराम फाइनैंस में जापान का अब तक का सबसे बड़ा FDI, MUFG बैंक लगाएगा 4.4 अरब डॉलरRBI की जोरदार डॉलर बिकवाली से रुपये में बड़ी तेजी, एक ही दिन में 1.1% मजबूत हुआ भारतीय मुद्राअदाणी एयरपोर्ट्स का बड़ा दांव: हवाई अड्डों के विस्तार के लिए 5 साल में लगाएगी ₹1 लाख करोड़मोबाइल पर बिना इंटरनेट TV: तेजस नेटवर्क्स की D2M तकनीक को वैश्विक मंच पर ले जाने की तैयारी

चुनाव नतीजों के दिन लगे झटके से उबरा बाजार, पिछले 1 माह में 11 फीसदी चढ़ा निफ्टी

खुद के दम पर 272 के बहुमत के आंकड़ों से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दूर रहने के बाद 4 जून से निफ्टी 50 इंडेक्स में 11.2 फीसदी का इजाफा हुआ है।

Last Updated- July 05, 2024 | 11:00 PM IST
Maruti Suzuki Share price

बेंचमार्क निफ्टी (Nifty) में पिछले एक महीने में 11 फीसदी की उछाल दर्ज हुई। कारण कि निवेशकों ने चुनाव नतीजों के दिन मिली निराशा से आगे देखा और उम्मीद लगाई कि नई गठबंधन सरकार आर्थिक वृद्धि आगे ले जाने के लिए नीतियां बनाने में सक्षम बनी रहेगी। 70,234 के निचले स्तर तक टूटने के बाद सेंसेक्स (Sensex) ने पिछले एक महीने में करीब 10,000 अंक जोड़े।

खुद के दम पर 272 के बहुमत के आंकड़ों से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दूर रहने के बाद 4 जून से निफ्टी 50 इंडेक्स में 11.2 फीसदी का इजाफा हुआ है।

इस बीच, व्यापक बाजार के निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में क्रमश: 16 फीसदी व 21 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। मारुति सुजूकी इंडिया को छोड़कर निफ्टी-50 के सभी शेयरों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। श्रीराम फाइनैंस (27 फीसदी चढ़ा), विप्रो (22 फीसदी) और ओएनजीसी (22 फीसदी) सबसे ज्यादा चढ़े।

निफ्टी 500 में सबसे अधिक बढ़त वालों की सूची में सार्वजनिक उपक्रम (PSU) का दबदबा रहा। गार्डन रीच शिपबिल्डर्स और मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर 4 जून के बाद इस उम्मीद में दोगुने से ज्यादा हो गए कि सरकार रक्षा पर खर्च बढ़ाएगी और घरेलू उत्पादन में वृद्धि करेगी। नुकसान वाले शेयरों में आरएचआई मैग्नेसिटा इंडिया, बीएसई और मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज शामिल हैं।

First Published - July 5, 2024 | 10:15 PM IST

संबंधित पोस्ट