facebookmetapixel
GST Collections: ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन दिसंबर में 6% बढ़कर ₹1.74 लाख करोड़, घरेलू रेवेन्यू पर दबाव2026 में ये 5 शेयर कराएंगे अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग, 35% तक अपसाइड के टारगेटसेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स किसी रोलर-कोस्टर से कम नहीं, 2026 के लिए एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की स्ट्रैटेजीतरुण गर्ग बने ह्युंडै मोटर इंडिया के MD & CEO, पहली बार भारतीय को मिली कमानरुपये की कमजोरी, बाजार की गिरावट का असर; 2025 में सिमटा भारत के अरबपतियों का क्लबVodafone Idea Share: 50% टूट सकता है शेयर, ब्रोकरेज ने चेताया; AGR मामले में नहीं मिली ज्यादा राहत2026 में 1,00,000 के पार जाएगा सेंसेक्स ? एक्सपर्ट्स और चार्ट ये दे रहे संकेतसिगरेट पर एडिशनल एक्साइज ड्यूटी, 10% तक टूट ITC और गोडफ्रे फिलिप्स के शेयर; 1 फरवरी से लागू होंगे नियमहोटलों को एयरलाइंस की तरह अपनाना चाहिए डायनेमिक प्राइसिंग मॉडल: दीक्षा सूरीRBI की वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट, क्रिप्टो पर सतर्कता; CBDC को बढ़ावा

कमजोर रोलओवर की वजह से बाजार अनिश्चितता में

Last Updated- December 07, 2022 | 2:05 PM IST

जुलाई फ्यूचर के सौदों का कमजोर तरीके से निपटान होने की वजह से निफ्टी और प्रमुख शेयरों में रोलओवर काफी कम रहा जबकि पिछले महीने इसी समय बेहतर रोलओवर देखा गया था।


रोलओवर कम रहने की वजह से बाजार का रुख अनिश्चित दिखाई दे रहा है। निफ्टी अगस्त फ्यूचर्स में रोलओवर 271 लाख है जो जून की एक्सपायरी के बाद जुलाई फ्यूचर्स के रोलओवर से 30.3 फीसदी कम है। अगस्त फ्यूसर की एक यही सकारात्मक बात है कि ये सभी प्रीमियम पर हैं।

बीते समय से सीख ली जाए तो जब डेरिवेटिव्स से अनिश्तितता दिखती है और केवल मोडरेट पोजिशन में रोलओवर के हालात बनते हैं तो छोटी अवधि के लिए बाजार केचढ़ने के हालात बनते हैं। पिछले महीने बाजार में जमकर बिकवाली हुई थी और हमने जुलाई फ्यूचर्स में भारी रोलओवर देखा। निफ्टी फ्यूचर्स का रोलओवर 63 फीसदी डिस्काउंट पर हुआ। जबकि फिफ्टी निफ्टी फ्यूसर्च में केवल 11 स्टॉक का रोलओवर डिस्काउंट पर रहा। 

जुलाई के पहले हफ्ते में निफ्टी और सेसेंक्स दोनों 15 महीनों के अपने न्यूनतम स्तर को छू सकते हैं। यह हालत शार्ट रोलओवर की वजह से बनी है। यह एक सकारात्मक विकास हैं और हम बाजार में बढ़त देख सकते हैं। हालांकि एसजीएक्स सीएनएक्स इंडेक्स का अगस्त फ्यूचर्स का कारोबार डिस्काउंट पर हो रहा है। यह 4380 पर खुला लेकिन बाद में इसमें 4303 तक की गिरावट आई। इसका कल निफ्टी के कारोबार पर नकारात्मक असर पड़ सकता है।

स्टॉक फ्यूचर्स में भेल,लार्सन एंड टुब्रो, इन्फोसिस टेक्नोलॉजीज, एचडीएफसी, रिलायंस इंड्रस्टीज, रिलायंस एनर्जी, ओएनजीसी, ग्रैसिम, भारती एयरटेल और टाटा स्टील के शेयरों में शार्ट कवरिंग और पाजिटिव रोलओवर देखा गया। इसी तरह हमने नेशनल एल्युमीनियम, विप्रो, गेल, स्टरलाइट इंड्रस्टीज, डीएलएफ,टाटा पावर, मारुति उद्योग, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और हीरो होंडा में डिस्काउंट पर रोलओवर देखा।

First Published - July 31, 2008 | 9:39 PM IST

संबंधित पोस्ट