निफ्टी के 17 प्रमुख सेक्टर इंडेक्स में से 11 इस समय ‘करेक्शन’ मोड में हैं। डेटा के मुताबिक, हालिया बाजार गिरावट में एनर्जी, ऑटो, सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज (सीपीएसई), कंजम्पशन और एफएमसीजी सेक्टरों ने सबसे ज्यादा नुकसान झेला है। जब कोई इंडेक्स या स्टॉक अपने हालिया शिखर से 10 से 20 प्रतिशत तक गिर जाता है, तो उसे ‘करेक्शन’ फेज में माना जाता है। अगर यह गिरावट 20 प्रतिशत या उससे ज्यादा हो जाए, तो इसे ‘बियर’ फेज कहा जाता है।
निफ्टी मीडिया इंडेक्स, जो अपने जनवरी 2018 के हाई से 47 प्रतिशत से अधिक गिर चुका है, ‘बियर’ फेज में जाने वाला एकमात्र सेक्टोरल इंडेक्स है। इसके अलावा, निफ्टी रियल्टी इंडेक्स भी बियर टेरिटरी के करीब है, जो अपने मई 2008 के हाई से लगभग 17 प्रतिशत नीचे है।
दूसरी ओर, निफ्टी फार्मा, सर्विस सेक्टर, फाइनेंशियल सर्विसेज, बैंक और आईटी इंडेक्स हाल ही में अपने हाई से केवल 2 से 7 प्रतिशत तक ही गिरे हैं।
इसी बीच, प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 50, निफ्टी 500, निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 भी करेक्शन मोड में आने के कगार पर हैं और सितंबर 2024 के हाई से 8 प्रतिशत से अधिक गिर चुके हैं।
Also Read: अगर निफ्टी 50, 23,530 के 200-DMA स्तर को बनाए रखने में नाकाम रहता है तो क्या होगा?
कंज्यूमर-फेसिंग सेक्टर्स को लेकर कार्नेलियन एसेट मैनेजमेंट के फाउंडर विकास खेमानी का कहना है कि ये सेक्टर इस समय साइक्लिकल चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। हाल ही में समाप्त हुई तिमाही में एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑटो ओईएम सेक्टरों में सुस्ती देखी गई है, जबकि असुरक्षित क्रेडिट वाले बैंकिंग स्टॉक्स में भी तनाव के संकेत नजर आने लगे हैं।
खेमानी ने कहा, “हमारा मानना है कि आने वाले एक साल में व्यापक बाजारों में सिंगल डिजिट से “दहाई अंकों में रिटर्न” मिल सकता है, लेकिन कुछ खास स्टॉक्स में निवेश के मौके हमेशा रहेंगे। हमें उम्मीद है कि फाइनेंशियल, आईटी, फार्मा और कैपिटल गुड्स जैसे सेक्टर अच्छा प्रदर्शन करेंगे। केमिकल्स सेक्टर में साल के अंत तक सुधार की उम्मीद है। डिफेंस, रेलवे और कुछ कैपिटल गुड्स में तेजी देखी गई है, लेकिन इनमें नए निवेश के लिए जोखिम-लाभ का संतुलन उचित नहीं दिखता है।”
भारतीय बाजारों में तेज गिरावट का मुख्य कारण विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) द्वारा करीब 1.14 लाख करोड़ रुपये की बिकवाली है। यह मार्च 2020 में कोविड के कारण हुए बाजार संकट के बाद सबसे बड़ी निकासी है, जब उन्होंने लगभग 65,000 करोड़ रुपये के भारतीय शेयर बेचे थे। मई 2024 में भी उन्होंने आम चुनाव के नतीजों से पहले लगभग 42,200 करोड़ रुपये की निकासी की थी।
इक्विनॉमिक्स रिसर्च के फाउंडर और प्रमुख रिसर्चर जी चोक्कलिंगम का मानना है कि विदेशी निवेशक कुछ और हफ्तों या महीनों तक बिकवाली जारी रख सकते हैं। हालांकि, उनका फोकस मुख्य रूप से बड़े-कैप स्टॉक्स पर रहेगा, खासकर उन पर जिनका सितंबर 2024 तिमाही में प्रदर्शन कमजोर रहा है और जिनके लिए आगे के क्वार्टर में कमजोर गाइडेंस है।
इस स्थिति में चोक्कलिंगम सलाह देते हैं कि निवेशक मिड-कैप और स्मॉल-कैप (SMC) स्टॉक्स का चयन करें, जहां आय में स्थिरता है और हाल की तिमाही के नतीजे अच्छे रहे हैं।
उन्होंने कहा, “यह सही समय है कि अच्छे क्वालिटी वाले SMC स्टॉक्स में निवेश बढ़ाया जाए। बड़े-कैप सेगमेंट के कई सेक्टर जैसे आईटी, सीमेंट, एफएमसीजी, स्टील, यात्री वाहन आदि की बिक्री या राजस्व में सिंगल-डिजिट ग्रोथ देखी जा रही है। वहीं, SMC सेगमेंट में कई ऐसे सेक्टर और उत्पाद/सेवाएं हैं जो हालिया करेक्शन के बाद भी ग्रोथ की संभावनाएं बनाए हुए हैं या अच्छी वैल्यू ऑफर कर रहे हैं।”