facebookmetapixel
Budget 2026: महत्वपूर्ण तिथियां, इकोनॉमिक सर्वे से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग तक; जानें बजट से जुड़ी हर जरूरी बातेंMarket This Week: FIIs की बिकवाली और सुस्त नतीजों से सहमा बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी 2.5% टूट; निवेशकों के ₹16 लाख करोड़ डूबेJSW Steel Q3 Results: मुनाफा तीन गुना से ज्यादा बढ़कर ₹2,400 करोड़ के पार, कुल आय ₹46,264 करोड़ परसुकन्या समृद्धि योजना के 11 साल पूरे! कैसे इसकी मदद से आप अपनी बेटी के लिए ₹72 लाख का फंड बना सकते हैं?Budget 2026: मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस से लेकर MSME तक; उद्योग जगत इस साल के बजट से क्या चाहता है?Cipla Q3FY26 Results: मुनाफा 57% घटकर ₹676 करोड़, अमेरिकी कारोबार में कमजोरी से झटका; शेयर 3.7% फिसलेZerodha के इस म्युचुअल फंड से अब मिनटों में निकाल सकेंगे पैसा, शुरू हुई 24×7 इंस्टेंट विदड्रॉल सुविधाअदाणी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट, अमेरिका से आई खबर ने मचाई खलबली; 9% तक लुढ़केगौतम अदाणी पर अमेरिकी शिकंजा: समन न पहुंचा तो SEC ने अदालत से मांगी वैकल्पिक अनुमतिगोल्ड सिल्वर रेशियो ने दिया संकेत, क्या चांदी की तेजी अब थकने वाली है? एक्सपर्ट्स से समझिए

Market Cap: मार्केट में जोश, Reliance समेत 9 कंपनियों की वैल्यू में जबरदस्त इजाफा

MCap: भारती एयरटेल का मार्केट कैप ₹51,860.65 करोड़ की बढ़त के साथ ₹11.56 लाख करोड़ पर पहुंच गया।

Last Updated- June 29, 2025 | 2:17 PM IST
market cap
Representative Image

Market Cap: पिछले सप्ताह शेयर बाजार में आई मजबूती का असर देश की दिग्गज कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) पर साफ दिखा। बीएसई की टॉप-10 कंपनियों में से 9 के मार्केट कैप में कुल ₹2.34 लाख करोड़ से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे अधिक फायदे में रही और उसका बाजार पूंजीकरण ₹69,556.91 करोड़ बढ़कर ₹20.51 लाख करोड़ हो गया।

भारती एयरटेल का मार्केट कैप ₹51,860.65 करोड़ की बढ़त के साथ ₹11.56 लाख करोड़ पर पहुंच गया। एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन ₹37,342.73 करोड़ बढ़कर ₹15.44 लाख करोड़ हो गया। इसी तरह बजाज फाइनेंस ने ₹26,037.88 करोड़ की बढ़त के साथ अपना मार्केट कैप ₹5.88 लाख करोड़ कर लिया। आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन ₹24,649.73 करोड़ की बढ़त के साथ ₹10.43 लाख करोड़ हो गया।

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के मार्केट कैप में ₹13,250.87 करोड़ की बढ़ोतरी दर्ज हुई और यह ₹6.05 लाख करोड़ पर पहुंच गया। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने ₹8,389.15 करोड़ की बढ़त के साथ ₹7.18 लाख करोड़ का आंकड़ा छू लिया। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का मार्केट कैप ₹3,183.91 करोड़ बढ़कर ₹12.45 लाख करोड़ हो गया। वहीं, हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन ₹293.7 करोड़ बढ़कर ₹5.41 लाख करोड़ पर पहुंचा।

यह भी पढ़ें: Market Outlook: इस हफ्ते बाजार की दिशा तय करेंगे आर्थिक आंकड़े और अमेरिका की टैरिफ नीतियां

इन सभी के उलट, इन्फोसिस ऐसी इकलौती कंपनी रही जिसका बाजार पूंजीकरण घटा। इसका मार्केट कैप ₹5,494.8 करोड़ की गिरावट के साथ ₹6.68 लाख करोड़ रह गया।

मार्केट कैप के आधार पर शीर्ष 10 कंपनियों की रैंकिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर बनी रही। इसके बाद क्रमश: एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, इन्फोसिस, एलआईसी, बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर का स्थान रहा।

First Published - June 29, 2025 | 2:06 PM IST

संबंधित पोस्ट