बाजार

Manappuram Finance के कई परिसरों पर ईडी की छापेमारी, छानबीन की खबरों के बाद शेयर 12 प्रतिशत लुढ़का

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- May 03, 2023 | 5:38 PM IST

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में केरल में मणप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) के कई परिसरों पर तलाशी अभियान चलाया। प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को केरल में गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी मणप्पुरम फाइनेंस से जुड़े कई परिसरों पर तलाशी ली।

छानबीन की खबरों के बाद शेयर में तेज गिरावट आई है। मणप्पुरम फाइनेंस का शेयर बुधवार को 12 प्रतिशत लुढ़क गया। क्लोजिंग बेल पर कंपनी का स्टॉक 12.22 प्रतिशत या 15.85 रुपये लुढ़कर 113.85 रुपये पर बंद हुआ।

ईडी ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के दिशानिर्देशों के उल्लंघन में कंपनी द्वारा 150 करोड़ रुपये से अधिक की सार्वजनिक जमा राशि एकत्र करने के आरोपों से संबंधित सबूत इकट्ठा करने के लिए छापेमारी की जा रही है।

उन्होंने कहा कि त्रिशूर में कंपनी के मुख्यालय और इसके प्रवर्तकों के परिसरों सहित कुल चार परिसरों की तलाशी ली जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक, एजेंसी को कंपनी द्वारा “बड़े पैमाने पर” नकद लेनदेन पर संदेह है और इस संदर्भ में कंपनी के अधिकारियों के दस्तावेजों को इकट्ठा करने और बयान दर्ज करने पर विचार कर रही है।

First Published : May 3, 2023 | 5:38 PM IST