facebookmetapixel
50% टैरिफ, फिर भी नहीं झुके भारतीय निर्यातक, बिल चुकाया अमेरिकी खरीदारों नेनई नैशनल इले​क्ट्रिसिटी पॉलिसी का मसौदा जारी, पावर सेक्टर में 2047 तक ₹100 लाख करोड़ निवेश का अनुमानखदानें रुकीं, सप्लाई घटी, क्या कॉपर बनने जा रहा है अगली सुपरहिट कमोडिटी, एक्सपर्ट से जानेंभारत-पाकिस्तान परमाणु युद्ध के करीब थे, मैंने संघर्ष रोका: व्हाइट हाउस ब्रीफिंग में ट्रंप ने फिर किया दावाAmagi Media Labs IPO ने निवेशकों को किया निराश, 12% डिस्काउंट पर लिस्ट हुए शेयरGold and Silver Price Today: सोने ने हासिल की नई ऊंचाई, चांदी सुस्त शुरुआत के बाद सुधरीBudget 2026: PSU के भरोसे कैपेक्स को रफ्तार देने की तैयारी, अच्छी कमाई के लिए ब्रोकरेज की पसंद बने ये 6 सेक्टरReliance Share: 30% उछलेगा स्टॉक! ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; कहा – जियो लिस्टिंग और रिटेल ग्रोथ से मिलेगी रफ्तारभारत में एंट्री को तैयार ऐपल पे, साल के अंत तक डिजिटल भुगतान बाजार में मचा सकता है हलचलStocks to watch Today: Dr Reddys से लेकर Eternal और United Spirits तक, बुधवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Volkswagen के साथ खास डील के बाद Mahindra के शेयरों में उछाल, 5% से ज्यादा चढ़े

महिंद्रा के शेयरों में यह उछाल दरअसल जर्मनी की कार कंपनी वोक्सवैगन समूह (Volkswagen Group) के साथ एक खास डील के बाद आया है।

Last Updated- February 16, 2024 | 1:27 PM IST
Mahindra group may join global firms for cell production in India: MD Shah, भारत में बैटरी सेल उत्पादन के लिए ग्लोबल कंपनी से हाथ मिला सकता है महिंद्रा समूह : शाह

Mahindra Shares Price: स्कॉर्पियो और थार जैसी गाड़ियां बनाने वाली कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M Share) के शेयर की कीमत शुक्रवार को 5 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 52 सप्ताह के हाई लेवल पर पहुंच गई। बीएसई पर एमएंडएम के शेयर आज इंट्राडे ट्रेड में 5.61 बढ़कर 1864.65 रुपये पर पहुंच गए।

महिंद्रा के शेयरों में यह उछाल दरअसल जर्मनी की कार कंपनी वोक्सवैगन समूह (Volkswagen Group) के साथ एक खास डील के बाद आया है। बता दें कि महिंद्रा ने अपने इलेक्ट्रिक वाहन में उपयोग किए जाने वाले वोक्सवैगन कंपोनेंट्स के लिए एक सप्लाई एग्रीमेंट पर साइन किया है।

इस डील में कुछ इलेक्ट्रिक कंपोनेंट्स के साथ-साथ यूनीफाइड सेल्स (unified cell) की आपूर्ति भी शामिल है। दोनों कंपनियों ने साल 2022 में एक साझेदारी समझौता शुरू किया और एक टर्म शीट पर साइन किए थे। महिंद्रा यूनीफाइड सेल्स के कॉन्सेप्ट का उपयोग करने वाली पहली बाहरी कंपनी होगी, जो वोक्सवैगन की बैटरी स्ट्रेटिजी का मुख्य तत्व है।

ये पढ़े: Passenger Vehicle Sales : यात्री वाहनों की थोक बिक्री जनवरी में 14 प्रतिशत बढ़ी

एमएंडएम (M&M) ने एक बयान में कहा कि सप्लाई अग्रीमेंट कई वर्षों तक चलेगा और लाइफटाइम में इसकी टोटल वॉल्यूम लगभग 50 गीगावॉट होगी। बयान में कहा गया है कि दोनों कंपनियां सहयोग के लिए आगे के अवसरों का मूल्यांकन कर रही हैं।

महिंद्रा की पांच ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने की योजना

महिंद्रा ने दिसंबर 2024 से अपने नए उद्देश्य-निर्मित इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म INGLOके आधार पर भारत में पांच ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने की योजना बनाई है।

जर्मन कार निर्माता वोक्सवैगन ने ईवी के लिए एक मॉड्यूलर, ओपन वाहन प्लेटफॉर्म विकसित किया है, जिसे एमईबी कहा जाता है। इसका इस्तेमाल उसकी अपनी कारों समेत स्कोडा और ऑडी सहित समूह की अन्य कंपनियों की गाड़ियों को बनाने के लिए किया जाता है। साथ ही यह वोक्सवैगन को अन्य वाहन निर्माताओं को इलेक्ट्रिक प्रौद्योगिकी और पार्ट्स का आपूर्तिकर्ता बनने की भी अनुमति देता है।

ये पढ़े: Tata Motors ने इस वजह से घटाए Nexon और Tiago EV के दाम, अब कितने में मिलेगी?

First Published - February 16, 2024 | 1:27 PM IST

संबंधित पोस्ट