facebookmetapixel
Vedanta Q2 Results: मुनाफा 38% गिरकर ₹3479 करोड़ पर, सुप्रीम कोर्ट के फैसले और सेटलमेंट से घटा प्रॉफिटपहली छमाही में केंद्र का राजकोषीय घाटा सालाना लक्ष्य का 36.5% पहुंचा: सीजीएStock Market This Week: अक्टूबर में 7 माह की सबसे बड़ी बढ़त, मजबूत Q2 नतीजों और FIIs की वापसी से मिला सहारासर्विसेज नहीं, टेक्नोलॉजी है असली दांव- शंकर शर्मा ने बताया भविष्य का मार्केट ट्रेंडएक साल SIP करने के बाद भी रिटर्न शून्य? जानिए कहां हो रही है गलती8वां वेतन आयोग मंजूर! जल्द बढ़ेगी सैलरी, 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को बड़ा फायदाQ2 Results: मारुति सुजुकी का मुनाफा 8% बढ़कर ₹3349 करोड़ हुआ, रेवेन्यू में भी इजाफादुबई और सिंगापुर को टक्कर देने को तैयार भारत की GIFT City! एक्सपर्ट्स ने बताईं अब तक की बड़ी उपलब्धियांहर साल रिटर्न जरूरी नहीं, इक्विटी सबसे लंबी अवधि का एसेट क्लास है: मॉर्गन स्टेनली एमडी रिधम देसाई‘उबाऊ’ बाजार से मत घबराओ, यहीं से शुरू होगी भारत की नई उड़ान – मार्क मैथ्यूज

2024 में M&M शेयर ने बनाया रिकॉर्ड, 15 साल में सबसे बड़ी तेजी, 73% उछलकर 3,221 के हाई पर

2020 में कंपनी का शेयर 35.6 फीसदी चढ़ा था, इसके बाद 2021 में 16.2 फीसदी, 2022 में 49.2 फीसदी और 2023 में 38.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।

Last Updated- December 31, 2024 | 11:28 PM IST

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर इस साल पिछले 15 वर्षों में सबसे बड़ी सालाना तेजी दर्ज की है। मजबूत वृद्धि परिदृश्य की उम्मीद में ऑटोमोबाइल कंपनी का शेयर साल 2024 में 73 फीसदी उछला है। 27 सितंबर, 2024 को कंपनी का शेयर 3,221.10 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू गया था। कैलेंडर वर्ष 2024 में सेंसेक्स के शेयरों में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है।

इसकी तुलना में बीएसई सेंसेक्स में 8.3 फीसदी का इजाफा हुआ है और बीएसई ऑटो इंडेक्स में 22.2 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इससे पहले साल 2009 में एमऐंडएम की बाजार कीमत 293 फीसदी उछली थी जबकि बेंचमार्क इंडेक्स में 76 फीसदी का इजाफा हुआ था। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयर ने लगातार पांचवें कैलेंडर वर्ष में बाजार के मुकाबले उम्दा प्रदर्शन किया है।

2020 के बाद से कंपनी के शेयर की कीमत दिसंबर 2019 के अंत के 531.35 रुपये के मुकाबले लगभग सात गुना बढ़ गई है। 2020 में कंपनी का शेयर 35.6 फीसदी चढ़ा था, इसके बाद 2021 में 16.2 फीसदी, 2022 में 49.2 फीसदी और 2023 में 38.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।

मूल उपकरण निर्माता (ओईएम) महिंद्रा ऑटोमोटिव (यूटिलिटी /कमर्शियल वाहन और तिपहिया का उत्पादन और बिक्री, स्पेयर पार्ट्स और संबंधित सेवाएं) सहित विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्रों के माध्यम से काम करती है। इनमें कृषि उपकरण (ट्रैक्टर, स्पेयर पार्ट्स और संबंधित सेवाएं) के साथ-साथ वित्तीय सेवाएं (ऑटोमोबाइल और ट्रैक्टरों के लिए कर्ज, पट्टा और ईएमआई से जुड़ी सेवाएं) भी हैं। साथ ही वह स्टील ट्रेडिंग और प्रोसेसिंग, इन्फ्रास्ट्रक्चर, हॉस्पिटैलिटी, आईटी सेवाएं और दूरसंचार क्षेत्र में भी कार्यरत है।

विश्लेषकों को उम्मीद है कि एमऐंडएम को ट्रैक्टर सेगमेंट में अपनी अग्रणी स्थिति का फायदा मिलेगा जिससे वह हल्के वाणिज्यिक वाहन (एलसीवी) सेगमेंट में खुद को मजबूत कर सकेगी। उन्हें यह भी उम्मीद है कि यह अत्यधिक प्रतिस्पर्धी एसयूवी सेगमेंट में बाजार हिस्सेदारी फिर से हासिल करेगी। कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) सेगमेंट में भी बढ़ोतरी की राह पर है।

First Published - December 31, 2024 | 10:55 PM IST

संबंधित पोस्ट