बाजार

कम रिस्क, रेगुलर कमाई! एक्सिस डायरेक्ट ने बताए 15 मिडकैप शेयर, जिनकी डिविडेंड यील्ड है सबसे ज्यादा

एक्सिस डायरेक्ट की नई रिपोर्ट में 3% से 5% तक डिविडेंड यील्ड देने वाली मिडकैप कंपनियों की लिस्ट, स्टेबल इनकम चाहने वाले निवेशकों के लिए खास

Published by
देवव्रत वाजपेयी   
Last Updated- December 17, 2025 | 3:28 PM IST

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच अगर निवेशक नियमित और भरोसेमंद कमाई की तलाश में हैं, तो मिडकैप शेयर एक बेहतर विकल्प बनकर उभर रहे हैं। इसी कड़ी में एक्सिस डायरेक्ट की नई रिपोर्ट ने निवेशकों का ध्यान उन 15 मिडकैप कंपनियों की ओर खींचा है, जो डिविडेंड यील्ड के मामले में सबसे आगे रही हैं। रिपोर्ट में शामिल कंपनियों का डिविडेंड यील्ड 3% से 5% के बीच रहा है, जिससे यह लिस्ट खासतौर पर उन निवेशकों के लिए अहम मानी जा रही है जो शेयर बाजार में स्टेबल इनकम की रणनीति अपनाना चाहते हैं।

सबसे ज्यादा डिविडेंड यील्ड देने वाली कंपनी

रिपोर्ट के मुताबिक, आईटी सेक्टर की Oracle Financial Services Software इस लिस्ट में सबसे ऊपर रही है। कंपनी का शेयर करीब 7,950 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है और पिछले 12 महीनों में इसने करीब 395 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड दिया है। इसका डिविडेंड यील्ड लगभग 5% रहा, जो मिडकैप सेगमेंट में सबसे ज्यादा है।

मेटल सेक्टर की मजबूत मौजूदगी

मेटल और माइनिंग सेक्टर की कंपनियों ने भी इस रिपोर्ट में अच्छी पकड़ दिखाई है। NMDC और National Aluminium Company (NALCO) दोनों कंपनियों का डिविडेंड यील्ड करीब 4% रहा। इन कंपनियों की खास बात यह है कि ये PSU हैं और लगातार मुनाफे के साथ निवेशकों को डिविडेंड देती रही हैं।

तेल और गैस कंपनियों का प्रदर्शन

तेल और गैस सेक्टर की बात करें तो Petronet LNG, Hindustan Petroleum Corporation और Oil India इस लिस्ट में शामिल हैं। इन कंपनियों का डिविडेंड यील्ड 3% से 4% के बीच रहा। रिपोर्ट के अनुसार, ऊर्जा सेक्टर की इन कंपनियों ने अपने मजबूत कैश फ्लो के दम पर निवेशकों को रेगुलर डिविडेंड दिया है।

फाइनेंशियल सेक्टर की हिस्सेदारी

फाइनेंशियल सेक्टर से सबसे ज्यादा कंपनियां इस लिस्ट में देखने को मिली हैं। इसमें HDFC Asset Management Company, Housing & Urban Development Corporation (HUDCO), Bank of India, Canara Bank, General Insurance Corporation of India और Bank of Maharashtra शामिल हैं। इन सभी कंपनियों का डिविडेंड यील्ड करीब 3% के आसपास रहा, जो लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए आकर्षक माना जा रहा है।

ऑटो और अन्य सेक्टर की कंपनियां

ऑटो सेक्टर से Ashok Leyland और Hero MotoCorp ने इस लिस्ट में जगह बनाई है। वहीं, एफएमसीजी सेक्टर से Godfrey Phillips India भी शामिल है, जिसका डिविडेंड यील्ड करीब 3% रहा। ये कंपनियां अपने मजबूत ब्रांड और स्थिर कमाई के चलते निवेशकों को लगातार डिविडेंड देती रही हैं।

Also Read | ACC, Bata, HFCL: बाजार रिकॉर्ड हाई पर, लेकिन ये 13 शेयर 52-हफ्ते के लो पर क्यों टूट गए?

डिविडेंड यील्ड क्या होता है और कैसे तय होता है

डिविडेंड यील्ड यह बताता है कि किसी कंपनी का शेयर अपने मौजूदा बाजार भाव के मुकाबले निवेशक को कितना डिविडेंड दे रहा है। आसान भाषा में कहें तो अगर किसी शेयर की कीमत 100 रुपये है और कंपनी साल भर में 5 रुपये का डिविडेंड देती है, तो उस शेयर का डिविडेंड यील्ड 5 प्रतिशत होगा। डिविडेंड यील्ड की गणना कंपनी द्वारा दिए गए कुल सालाना डिविडेंड और शेयर के मौजूदा भाव के आधार पर की जाती है। शेयर की कीमत घटने या डिविडेंड बढ़ने पर डिविडेंड यील्ड अपने आप बढ़ जाता है।

क्रम कंपनी का नाम सेक्टर डिविडेंड यील्ड
1 Oracle Financial Services Software आईटी 5%
2 NMDC मेटल व माइनिंग 4%
3 National Aluminium Company (NALCO) मेटल व माइनिंग 4%
4 Petronet LNG तेल और गैस 4%
5 HDFC Asset Management Company फाइनेंशियल 3%
6 Hindustan Petroleum Corporation तेल और गैस 3%
7 Ashok Leyland ऑटो 3%
8 Oil India तेल और गैस 3%
9 Housing & Urban Development Corp (HUDCO) फाइनेंशियल 3%
10 Bank of India बैंकिंग 3%
11 Hero MotoCorp ऑटो 3%
12 Godfrey Phillips India एफएमसीजी 3%
13 Canara Bank बैंकिंग 3%
14 General Insurance Corporation of India बीमा 3%
15 Bank of Maharashtra बैंकिंग 3%
First Published : December 17, 2025 | 3:28 PM IST