बाजार

Stock Market Live Updates: शेयर बाजार में मुनाफावसूली से गिरावट, सेंसेक्स 284 अंक फिसला

कारोबार के दौरान सेंसेक्स 63,601.71 अंक के रिकॉर्ड उच्च स्तर तक गया था।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 22, 2023 | 4:22 PM IST

Market LIVE Updates, 22 June: स्टॉक मार्केट में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई और बीएसई सेंसेक्स 284 अंक की गिरावट लेकर 63,238 पर बंद हुआ। साथ ही निफ्टी-50 भी 85.60 अंक फिसलकर 18,771.25 अंक पर बंद हुआ।

अमेरिका के केंद्रीय बैंक के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के मंहगाई पर काबू पाने तक ब्याज दरों में और बढ़ोतरी का संकेत दिया है। इस कारण और मुनाफावसूली के चलते बाजार में गिरावट आई।

आइए, बिजनेस जगत की ताजा खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए बिजनेस स्टैंडर्ड के लाइव ब्लॉग के साथ-

 

 

First Published : June 22, 2023 | 9:21 AM IST
16:20

कुछ घंटे की ऑक्सीजन शेष, लापता पनडुब्बी की तलाश जारी

लापता टाइटैनिक से जुड़े अभियान की तलाश में 96 घंटे का समय लग चुका है, और पनडुब्बी के अंदर सांस लेने लायक हवा खत्म होने की आशंका है : एपी
16:03

गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 284.26 अंक या 0.45 प्रतिशत की गिरावट लेकर 63,238.89 अंक पर बंद हुआ। निफ़्टी-50 भी 85.60 अंक फिसलकर 18,771.25 अंक पर बंद हुआ। 
15:44

NPS में बदलाव की खबरें गलत, कमेटी के निर्णय के बाद होगा फैसला

वित्त मंत्रालय ने हाल ही में सामने आई पेंशन योजना (NPS) में बदलाव की खबरों का खंडन किया है। मंत्रालय ने इन खबरों को फेक बताते हुए कहा है कि मंत्रालय ने अभी तक इसे लेकर कोई फैसला नहीं किया है। मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) की समीक्षा के लिए बनाई गई कमेटी अभी किसी निर्णय तक नहीं पहुंची है।
13:49

व्हाइट हाउस में आज 400 मेहमानों के साथ डिनर करेंगे PM Modi

बाइडन दंपती व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में 22 जून यानी गुरुवार को पीएम मोदी के लिए राजकीय रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे। राजकीय रात्रिभोज में कई बड़ी हस्तियों समेत 400 मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है।
12:33

Elon Musk को हुआ भारी नुकसान

दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन ईलॉन मस्क (Elon Musk) को बुधवार को तगड़ा घाटा हुआ है। मस्क को एक ही झटके में 10.7 अरब डॉलर यानी करीब 8,77,97,78,00,000 रुपये का नुकसान उठाना पड़ा।
12:08

Fitch ने 2023-24 के लिए GDP वृद्धि अनुमान को बढ़ाया

भारतीय इकॉनमी (Indian Economy Growth) के लिए ग्रोथ के लिहाज से अच्छी खबर आई है। रेटिंग एजेंसी Fitch Ratings ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था के GDP वृद्धि अनुमान को बढ़ाकर 6.3 प्रतिशत कर दिया है।
11:57

गो फर्स्ट जुलाई में फिर से शुरू कर सकती है परिचालन

वित्तीय संकट का सामना कर रही डोमेस्टिक एयरलाइन गो फर्स्ट (Go First) ने बुधवार को ऋणदाताओं की बैठक में एक बार फिर फंड की मांग की है। एयरलाइन दिवाला प्रक्रिया का सामना कर रही है और अपने परिचालन को फिर से शुरू करने की कोशिश कर रही है।
11:56

Uber Technologies ने किया छंटनी का ऐलान

उबर टेक्नोलॉजीज (Uber Technologies) ने कहा है कि कंपनी अपने रिक्रूटमेंट डिपार्मेंट (recruitment division) में 200 कर्मचारियों की छंटनी कर रही है।
10:33

आठ पैसे की बढ़त के साथ खुला रुपया

अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी तथा स्थानीय शेयर बाजारों में विदेशी कोषों के प्रवाह से बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में रुपया आठ पैसे की बढ़त के साथ 81.93 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से स्थानीय मुद्रा को समर्थन मिला। 
10:26

HDFC Bank और एचडीएफसी के लिए SEBI से आई अच्छी खबर

Hdfc और एचडीएफसी बैंक (Hdfc Bank) ने कहा है कि बीएसई और एनएसई ने SEBI की ओर से वारंट लिस्टिंग से जुड़े नियम में ढ़ील देने के बारे में सूचित किया है। इसका मतलब है कि लिस्टिंग के बाद एचडीएफसी बैंक के नाम पर वारंट की ट्रेडिंग होगी।
10:21

सोना और चांदी के दामों में गिरावट

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी का बेंचमार्क जुलाई कॉन्ट्रैक्ट 377 रुपये की गिरावट के साथ 68,870 रुपये के भाव पर खुला।सोने का बेंचमार्क अगस्त कॉन्ट्रैक्ट 111 रुपये गिरकर 58,613 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 76 रुपये की गिरावट के साथ 58,638 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था।
09:54

दिल्ली सरकार जल्द लाएगी क्लाउड किचन पॉलिसी

दिल्ली सरकार राजधानी में क्लाउड किचन पॉलिसी लाने की योजना बना रही है। इससे दिल्ली में चल रहे करीब 20 हजार क्लाउड किचन और वहां काम करने वाले 4 लाख लोगों को इसका सीधा फायदा मिलेगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में इंडिपेंडेंट फ़ूड आउटलेट के संचालन को लेकर बुधवार को समीक्षा बैठक हुई। इस बैठक में सीएम ने इस योजना के लिए बनाए गए वाइट पेपर को मंजूरी दे दी।  
09:54

लाल निशान में खुला शेयर बाजार

सुबह 10 बजे के करीब, सेंसेक्स में 60 अंकों की गिरावट दर्ज हुई और यह 63,463.95 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं, निफ्टी 50 लगभग 10 अंकों की गिरावट के साथ 18,847 पर कारोबार करता दिखा।
09:10

Amazon के खिलाफ याचिका दायर

ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॉन (Amazon) ने एमेजॉन प्राइम (Amazon Prime) को लेकर अपने ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी की है। फेडरल ट्रेड कमीशन (FTC) ने आरोप लगाया है कि ई-कॉमर्स कंपनी ने जान-बूझकर प्राइम मेंबरशिप को कैंसल करना बहुत कठिन बना दिया। 
08:57

कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआत?

SGX Nifty में गुरुवार को हल्की गिरावट देखने को मिली। आज सुबह 7:35 बजे, यह 37 अंकों की गिरावट के साथ 18,871 के स्तर पर आ गया। ऐसे में घरेलू बाजार की शुरुआत भी धीमी हो सकती है।