निफ्टी सूचकांक अपनी हालत में कुछ सुधार के बाद अपनी जनवरी की न्यूनतम ऊंचाई 4,450 अंक के करीब पहुंच गया।
यह सूचकांक 4,469 अंक के स्तर तक. ढेर हो गया था और इसमें 4,718 अंक तक सुधार आया। सप्ताह के अंत में 172 अंको केनुकसान के साथ 4,574 अंक पर बंद हुआ।कारोबारी सप्ताह के दो दिन सूचकांक अपने सर्पोट लेवेल 4,500 अंक से भी नीचे बंद हुआ लेकिन किसी तरह इसने अपनी स्थिति में सुधार किया और यह इस सर्पोट लेवेल से ऊपर बंद हुआ।
बाजार में वर्तमान हालात जारी रहते हैं तो सूचकांक के उच्चतम स्तर 4,100 और न्यूनतम स्तर 3,500 के बीच रहने के आसार हैं। अगर सूची पर नजर डाली जाय तो बाजार में अति बिकवाली की स्थिति प्रदर्शित होती है। इस हालात का सबसे बेहतरीन प्रदर्शक सूचीबद्धता में मंदी है जोकि उच्च बिकवाली को प्रदर्शित करती है। डी वैल्यू का फीसदी मूल्य 9 और के फीसदी मूल्य 7.4 है। इसकी पुष्टि तब होगी जब के वैल्यू डी के फीसदी मूल्य को पार कर जायेगी।
दोनों के 30 फीसदी से कम स्तर पर होने के कारण अति-बिकवाली की स्थिति दिखाते हैं। निफ्टी सूचकांक में मंदी का दौर खत्म हो सकता है अगर सूचकांक 200 दिनों के कारोबारी औसत 5,080 अंक के ऊपर चला जाता है। पिछले हफ्ते संवेदी सूचकांक में 789 अंको का कारोबार हुआ। इस हफ्ते सेंसेक्स को 14,700,14,600 और 14,500 अंकों के स्तर पर सर्पोट मिलने की संभावना है।