म्युचुअल फंड भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआर्ईसी) में निवेश के लिए अपनी तैयारी कर रहे हैं। यह निर्गम अगले महीने बाजार में आ सकता है। म्युचुअल फंड इस निर्गम के लिए अपनी पूंजी सुरक्षित रखने की कोशिश कर रहे हैं।
उद्योग के अधिकारियों का मानना है कि कुछ लार्ज- कैप और फ्लैक्सी-कैप योजनाएं नए पूंजी प्रवाह पर जोर दे सकती हैं जिससे कि वे आईपीओ में हिस्सा ले सकें। इस कुछ फंड खासकर अन्य बीमा कंपनियों में अपना मौजूदा निवेश बेचने पर जोर दे सकते हैं और इस राशि को को एलआईसी में लगा सकते हैं।
31 जनवरी, 2022 तक, शीर्ष पांच फंड हाउसों के पास 23,245 करोड़ रुपये की नकदी थी, जो उनकी कुल इक्विटी परिसंपत्तियों का 4 प्रतिशत थी। एसबीआई लाइफ, एचडीएफसी लाइफ और आईसीआईसीआई लाइफ इंश्योरेंस की शेयर कीमतें पिछले एक महीने में 10, 9 और 12 प्रतिशत गिर चुकी हैं।
एक म्युचुअल फंड के वरिष्ठ अधिकारी ने नाम नहीं बताने के अनुरोध के साथ कहा, ‘बड़े फंड हाउस भी अगले कुछ दिनों में पूंजी जमा करने पर जोर दे सकते हैं। सरकार घरेलू फंडों से भागीदारी पर जोर दे रही है।’
निवेशकों ने बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव के बाद भी जनवरी में इक्विटी केंद्रित योजनाओं में करीब 15,000 करोड़ रुपये का निवेश किया। यह इक्विटी में पूंजी प्रवाह का 11वां लगातार महीना था और इस वित्त वर्ष कुल पूंजी निवेश बढ़कर 1.17 लाख करोड़ रुपये हो गया। इसमें से ज्यादातर पूंजी एसआईपी के जरिये आई।
एक वरिष्ठ फंड प्रबंधक ने कहा कि म्युचुअल फंड इक्विटी योजनाओं में 4-5 प्रतिशत नकदी बनाए रखना चाहेंगे, जिसमें से कुछ का इस्तेमाल आईपीओ के दोरान किया जा सकेगा और कुछ को सूचीबद्घता के बाद लगाया जा सकेगा। उन्होंने कहा, ‘सभी पूंजी एक बार में निवेश नहीं की जाएगी। यह इस पर निर्भर करेगा कि कौन सी योजनाएं ज्यादा पूंजी आकर्षित कर रही हैं।’
फंड प्रबंधकों का मानना है कि निवेशकों की दिलचस्पी कीमत और मूल्यांकन पर निर्भर करेगी, और कितनी पूंजी उन्हें बचाए रखने की जरूरत होगी। एक अन्य फंड प्रबंधक ने कहा, ‘पिछले समय में कई बड़े आईपीओ निवेशकों को कमाई का मौका नहीं दे सके। उम्मीद है कि यह समय अलग होगा और सरकार मूल्य निर्धारण आकर्षक बनाएगी।’
वन 97 कम्युनिकेशंस (पेटीएम की पैतृक), रिलायंस पावर, जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस जैसी बड़ी आकार की पेशकशों को सूचीबद्घता के दिन ही कमजोरी का सामना करना पड़ा था। पेटीएम का शेयर पहले ही दिन 27 प्रतिशत गिर गया था।