बाजार

LIC Housing बॉन्ड बिक्री से 1,250 करोड़ रुपये जुटाएगी

इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने 5.70 प्रतिशत अक्टूबर 2024 बॉन्ड और 6 प्रतिशत जून 2025 बॉन्ड जारी कर 1,030 करोड़ रुपये जुटाए थे।

Published by
अंजलि कुमारी   
Last Updated- July 24, 2023 | 11:09 PM IST

LIC हाउसिंग फाइनैंस ने 10 साल की परिपक्पता वाले बॉन्डों की बिक्री से 1,250 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। बाजार हिस्सेदारों का कहना है कि बॉन्डों की मांग बेहतर रहेगी।

कॉर्पोरेट बॉन्डों के एक डीलर ने कहा, ‘LIC हाउसिंग फाइनैंस के बॉन्ड की मांग बेहतर रहेगी क्योंकि 10 साल के बॉन्ड पर प्रतिफल सुधरा है।’ उन्होंने कहा, ‘यह 7.10-7.12 प्रतिशत से गिरकर 7.08 प्रतिशत पर आ गया था।’

जून में कंपनी ने 7.82 प्रतिशत नवंबर 2025 बॉन्ड 7.64 प्रतिशत प्रतिफल पर जारी करके 1,000 करोड़ रुपये जुटाए थे। जुलाई महीने में ऋण बाजार में इश्युएंस में उल्लेखनीय गिरावट देखी गई, क्योंकि उधारी की लागत बढ़ने की वजह से जारीकर्ताओं ने अपने कदम पीछे खींच लिए थे। बहरहाल जुलाई के अंतिम सप्ताह में कुछ इश्यू आने प्रस्तावित हैं।

Also read: ICICI बैंक में 36 फीसदी तेजी के आसार, ब्रोकरों ने ‘खरीदें’ रेटिंग बरकरार रखी

एक सरकारी बैंक से जुड़े डीलर ने कहा, ‘निवेशक ज्यादा प्रतिफल चाहते हैं। बॉन्ड जारी करने वाले उतना भुगतान करने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जुलाई में हम बहुत इश्युएंस नहीं देखेंगे, लेकिन अंतिम सप्ताह में कुछ इश्यू प्रस्तावित हैं। सोमवार को एचडीबी फाइनैंसियल सर्विसेज ने बॉन्ड बिक्री से 1,500 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

इसने जून 2025 का 6 प्रतिशत और अगस्त 2025 के 7.70 प्रतिशत फिर से जारी कर क्रमशः 7.97 प्रतिशत और 7.98 प्रतिशत प्रतिफल की पेशकश से धन जुटाया है। नए 3 साल के बॉन्ड का कूपन 7.99 प्रतिशत रखा गया था।बॉन्ड पूरी तरह से सबस्क्राइब हो गए, डीलरों का कहना है कि इससे पता चलता है कि जुलाई में ऋण बाजार में चुनौतियों के बावजूद बेहतर मूल्य के बॉन्डों को लेकर निवेशकों की रुचि बनी हुई है।

Also read: Netweb Technologies IPO: सर्वर कंपनी के आईपीओ अलॉटमेंट की आज डेट, इन्वेस्टर्स ऐसे चेक करें स्टेटस

इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने 5.70 प्रतिशत अक्टूबर 2024 बॉन्ड और 6 प्रतिशत जून 2025 बॉन्ड जारी कर 1,030 करोड़ रुपये जुटाए थे। इसके अलावा पिंपली चिंचवड़ म्युनिसिपल कॉर्प (पीसीएमसी) ने भी 5 साल परिपक्वता वाले बॉन्डों के माध्यम से 200 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। नगर निकाय ने बैंकरों व निवेशकों से बोली आमंत्रित की है, जो चालू वित्त वर्ष में जारी होंगे।

First Published : July 24, 2023 | 11:09 PM IST