बाजार

Lenskart ने IPO से पहले 147 एंकर निवेशकों से ₹3,268 करोड़ जुटाए

आईवियर कंपनी लेंसकार्ट को भारत और विदेश दोनों जगह से मिला जबरदस्त निवेश, एंकर निवेशकों में एसबीआई, एचडीएफसी, ब्लैकरॉक और गोल्डमैन सैक्स जैसे दिग्गज शामिल।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 31, 2025 | 7:47 AM IST

Lenskart IPO: आईवियर रिटेल कंपनी लेंसकार्ट सॉल्यूशंस लिमिटेड (Lenskart Solutions Ltd) ने अपने IPO से पहले ही निवेशकों का जबरदस्त भरोसा जीत लिया है। कंपनी ने 147 एंकर निवेशकों से ₹3,268.36 करोड़ जुटाए हैं। यह रकम कंपनी ने ₹402 प्रति शेयर के ऊपरी प्राइस बैंड पर जुटाई है।

Lenskart IPO कब खुलेगा और शेयर की कीमत क्या होगी?

लेंसकार्ट का पब्लिक इश्यू शुक्रवार को खुलेगा और मंगलवार को बंद होगा। इस ऑफर के लिए कंपनी ने ₹382 से ₹402 प्रति इक्विटी शेयर का प्राइस बैंड तय किया है, जिसमें प्रत्येक शेयर का फेस वैल्यू ₹2 है। निवेशक कम से कम 37 शेयरों की बोली लगा सकते हैं और इसके बाद 37 के गुणक में निवेश कर सकते हैं।

एंकर निवेशकों ने कितना निवेश किया?

कंपनी ने कुल 8.13 करोड़ इक्विटी शेयर एंकर निवेशकों को आवंटित किए हैं। इनमें से करीब 28.7 मिलियन शेयर (35.34%) 21 घरेलू म्यूचुअल फंड्स को दिए गए हैं, जिन्होंने 59 अलग-अलग स्कीमों के जरिए निवेश किया है।

घरेलू निवेशकों ने कैसी दिलचस्पी दिखाई?

लेंसकार्ट के एंकर बुक में देश की बड़ी म्युचुअल फंड कंपनियों ने बड़ी दिलचस्पी दिखाई है। इनमें एसबीआई म्यूचुअल फंड, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, कोटक, एक्सिस, आदित्य बिड़ला सन लाइफ, मिराए एसेट, डीएसपी, फ्रैंकलिन इंडिया, एचएसबीसी, व्हाइटओक कैपिटल, एडेलवाइस, बंधन और कैनरा रोबेको जैसे नाम शामिल हैं। इसके अलावा, बीमा क्षेत्र से भी कई दिग्गज कंपनियां जैसे एसबीआई लाइफ, एचडीएफसी लाइफ, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ, बजाज आलियांज, कोटक लाइफ, एक्सिस मैक्स लाइफ, रिलायंस निप्पॉन और टाटा एआईए लाइफ ने निवेश किया है।

क्या विदेशी निवेशकों ने भी भरोसा जताया?

लेंसकार्ट के आईपीओ को लेकर विदेशी निवेशकों की दिलचस्पी भी बेहद मजबूत रही है। सॉवरेन फंड्स और लॉन्ग-ओनली विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) में शामिल हैं। सिंगापुर सरकार, मॉनेटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर, नॉर्वे का गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल, न्यू वर्ल्ड फंड, फिडेलिटी, टी रो प्राइस, ब्लैकरॉक, कैपिटल ग्रुप, गोल्डमैन सैक्स, नोमुरा, एमुंडी, जेपी मॉर्गन और वेलिंगटन मैनेजमेंट कंपनी एलएलपी।

Lenskart IPO क्यों चर्चा में है?

लेंसकार्ट, जो देश में चश्मे, धूप के चश्मे और कॉन्टैक्ट लेंस बेचने के लिए जानी जाती है, अब शेयर बाजार में आने जा रही है। भारत और विदेश, दोनों जगह के निवेशकों ने इसमें खूब दिलचस्पी दिखाई है। इसी वजह से इसका आईपीओ (IPO) बहुत चर्चा में है। कंपनी का नाम और काम पहले से ही लोगों के बीच भरोसेमंद माना जाता है। लोगों को लगता है कि लेंसकार्ट आगे भी अच्छा बिजनेस करेगी, इसलिए बाजार में इसके शेयर को लेकर जोश और उम्मीद दोनों ही बहुत ज्यादा है।

First Published : October 31, 2025 | 7:32 AM IST