facebookmetapixel
Kotak Neo का बड़ा धमाका! सभी डिजिटल प्लान पर ₹0 ब्रोकरेज, रिटेल ट्रेडर्स की बल्ले-बल्लेभारी बारिश और चक्रवात मोंथा से कपास उत्पादन 2% घटने का अनुमान, आयात रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की उम्मीदSpicejet Q2FY26 results: घाटा बढ़कर ₹635 करोड़ हुआ, एयरलाइन को FY26 की दूसरी छमाही में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदRetail Inflation: खुदरा महंगाई अक्टूबर में घटकर कई साल के निचले स्तर 0.25% पर आई, GST कटौती का मिला फायदाGold ETFs में इनफ्लो 7% घटकर ₹7,743 करोड़ पर आया, क्या कम हो रही हैं निवेशकों की दिलचस्पी?चार्ट्स दे रहे ब्रेकआउट सिग्नल! ये 5 Midcap Stocks बना सकते हैं 22% तक का प्रॉफिट₹60 के स्मॉलकैप Metal Stock पर मिल सकता है 80% रिटर्न, ब्रोकरेज बोले – खरीदों; एंट्री का सही वक्तरूस से तेल सप्लाई रुकी तो क्या फिर बढ़ेंगे दाम? एक्सपर्ट बता रहे क्या होगा आगेHAL Q2FY26 results: पीएसयू डिफेंस कंपनी का मुनाफा 10% बढ़कर ₹1,669 करोड़, रेवेन्यू भी 11% बढ़ाAshok Leyland ने Q2 में किया धमाका! ₹9,588 करोड़ का रेवेन्यू, डिविडेंड का दिया तोहफा

₹12 तक डिविडेंड पाने का आज आखिरी मौका! कल ये 6 कंपनियां करेंगी एक्स डेट पर ट्रेड

13 नवंबर को Adf Foods, Amara Raja Energy, Great Eastern Shipping, Kriti Nutrients, Patanjali Foods और Sasken Technologies होंगी एक्स-डिविडेंड

Last Updated- November 12, 2025 | 9:33 AM IST
Dividend stocks

शेयर बाजार में आज उन निवेशकों के लिए अच्छा मौका है जो पैसिव इनकम यानी डिविडेंड से कमाई करना पसंद करते हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के डेटा के मुताबिक, Adf Foods, Amara Raja Energy & Mobility, Great Eastern Shipping Company, Kriti Nutrients, Patanjali Foods और Sasken Technologies जैसी छह कंपनियों के शेयर गुरुवार, 13 नवंबर 2025 को एक्स-डिविडेंड (Ex-Dividend) होंगे। इसका मतलब है कि जो निवेशक इन कंपनियों से डिविडेंड पाना चाहते हैं, उन्हें 13 नवंबर से पहले इनके शेयर अपने पास रखने होंगे। अगर कोई निवेशक इस तारीख के बाद शेयर खरीदेगा, तो उसे इस बार का डिविडेंड नहीं मिलेगा।

किस कंपनी ने कितना डिविडेंड घोषित किया है?

कंपनी (Company) एक्स-डेट (Ex-date) डिविडेंड घोषणा (Announcement) रिकॉर्ड डेट (Record date)
Adf Foods 13 नवंबर 2025 अंतरिम डिविडेंड – ₹0.60 13 नवंबर 2025
Amara Raja Energy & Mobility 13 नवंबर 2025 अंतरिम डिविडेंड – ₹5.40 13 नवंबर 2025
Great Eastern Shipping Company 13 नवंबर 2025 अंतरिम डिविडेंड – ₹7.20 13 नवंबर 2025
Kriti Nutrients 13 नवंबर 2025 विशेष डिविडेंड – ₹3.00 13 नवंबर 2025
Patanjali Foods 13 नवंबर 2025 अंतरिम डिविडेंड – ₹1.75 13 नवंबर 2025
Sasken Technologies 13 नवंबर 2025 अंतरिम डिविडेंड – ₹12.00 13 नवंबर 2025

इन छह कंपनियों में सबसे ज्यादा डिविडेंड Sasken Technologies ने घोषित किया है। कंपनी ने ₹12 प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इसके बाद Great Eastern Shipping Company ने ₹7.20 प्रति शेयर, और Amara Raja Energy & Mobility ने ₹5.40 प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है।

Kriti Nutrients ने इस बार एक स्पेशल डिविडेंड ₹3 प्रति शेयर का ऐलान किया है, जबकि Patanjali Foods ₹1.75 प्रति शेयर और Adf Foods ₹0.60 प्रति शेयर का भुगतान करेगी। इन सभी कंपनियों ने 13 नवंबर 2025 को अपनी रिकॉर्ड डेट तय की है, यानी उसी दिन तक जिनके पास शेयर होंगे, उन्हें डिविडेंड मिलेगा।

कौन-सी कंपनियां आज रहेंगी फोकस में?

आज यानी बुधवार, 12 नवंबर 2025 को पांच अन्य कंपनियां भी एक्स-डिविडेंड होंगी। इनमें Litecon International, Gujarat Pipavav Port, Kaveri Seed Company, Sagility और Symphony शामिल हैं।

इनमें सबसे ज्यादा डिविडेंड Gujarat Pipavav Port ने दिया है, जो ₹5.40 प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड देगी। Kaveri Seed Company ने ₹5 प्रति शेयर, Symphony ने ₹1 प्रति शेयर, जबकि Sagility और Litecon International ने ₹0.05 प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है। इन पांचों कंपनियों के लिए रिकॉर्ड डेट 12 नवंबर 2025 तय की गई है। यानी आज जो निवेशक इन शेयरों को अपने पास रखेंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

डिविडेंड पाने का नियम क्या है?

डिविडेंड पाने के लिए निवेशक के पास कंपनी के शेयर एक्स-डिविडेंड डेट से पहले होने चाहिए। उदाहरण के तौर पर, अगर किसी कंपनी की एक्स-डिविडेंड डेट 13 नवंबर 2025 है, तो निवेशक को उस शेयर को 12 नवंबर या उससे पहले खरीदना होगा। अगर शेयर एक्स-डिविडेंड डेट के बाद खरीदा जाता है, तो उस निवेशक को इस बार का डिविडेंड नहीं मिलेगा।

First Published - November 12, 2025 | 8:56 AM IST

संबंधित पोस्ट