facebookmetapixel
पांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यान

L&T में नाइक की अंतिम AGM, कहा- मैं अब सबसे बड़ा शेयरहोल्डर बनूंगा

एस एन सुब्रमण्यन कंपनी के मौजूदा CEO एवं MD हैं। वह अक्टूबर से चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक की कमान संभालेंगे।

Last Updated- August 09, 2023 | 10:38 PM IST
L&T’s Naik bows out at his last AGM after a quarter of a century at the helm
PTI

प्रमुख इंजीनियरिंग एवं निर्माण कंपनी लार्सन ऐंड टुब्रो (एलऐंडटी) की आज हुई वा​र्षिक आम बैठक (एजीएम) में पहले की ही तरह शेयरधारकों ने शीर्ष प्रबंधन से बोनस शेयर जारी करने की मांग की। मगर इस बार एक बदलाव यह दिखा कि ग्रुप चेयरमैन एएम नाइक ने उन्हें आश्वस्त किया कि जल्द ही वह भी उनके समूह में शामिल हो जाएंगे। नाइक अगले महीने समूह के गैर-कार्यकारी चेयरमैन पद से हट जाएंगे। इसलिए यह शेयरधारकों को उनका आखिरी संबोधन था।

एजीएम में शेयरधारक के सवालों का जवाब देते हुए नाइक मजाकिया अंदाज में कहा, ‘मैं अब सबसे बड़ा शेयरधारक बनूंगा और एसएनएस से बोनस शेयर मांगूंगा।’ नाइक एलऐंडटी एम्प्लॉइज ट्रस्ट के अध्यक्ष बने रहेंगे जो 14 फीसदी हिस्सेदारी के साथ कंपनी का सबसे बड़ा शेयरधारक है।

नाइक ने मुंबई के बिड़ला मातोश्री सभागार में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए अपनी प्रारंभिक टिप्पणी में कहा, ‘एलऐंडटी की कमान संभालने के बाद यह मेरी 25वीं एजीएम है। यह आखिरी और अंतिम मौका होगा जब मुझे इस कार्यवाही की अध्यक्षता करने का सौभाग्य मिलेगा।’

उन्होंने कहा, ‘साल 1999 और 2023 के बीच समूह की आय 5,000 करोड़ रुपये से बढ़कर करीब 1,83,000 करोड़ रुपये हो चुकी है। इसे काफी हद तक खुद के कारोबार को बढ़ाकर हासिल किया गया।’

एस एन सुब्रमण्यन कंपनी के मौजूदा मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एवं प्रबंध निदेशक (MD) हैं। वह अक्टूबर से चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक की कमान संभालेंगे।

नाइक ने कहा, ‘मैंने उत्तराधिकार की जो योजना तैयार कर रखी थी यह उसी का रूप है।’ नाइक ने 2017 में कार्यकारी भूमिका छोड़ दी थी और तब से वह गैर-कार्यकारी चेयरमैन के पद पर थे। एलऐंडटी में काम करने वाले लोगों ने कहा कि 82 वर्षीय नाइक ने कार्यकारी अधिकारों में बदलाव का संकेत देते हुए औपचारिक सूट पहनना छोड़ दिया था और वह अक्सर टी-शर्ट में दिख जाते थे।

नाइक ने सुब्रमण्यन को एलऐंडटी का झंडा भी दिया। इस मौके पर नाइक की पत्नी गीता नाइक भी मौजूद थीं। लगभग तीन घंटे तक चले एजीएम में सभी शेयरधारकों ने नाइक और उनके योगदान की सराहना की। कुछ शेयरधारक वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये एजीएम में भाग लिया।

जब एक शेयरधारक ने नाइक को रतन टाटा के बाद भारतीय उद्योग जगत का ‘दूसरा महान व्यक्ति’ बताया तो इस पर नाइक ने तुरंत कहा कि एलऐंडटी का कोई भी कारोबार विरासत में नहीं आया है।

नए चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक संभवतः इस बात से वाकिफ हैं कि कंपनी के शेयरधारकों से उसी तरह जुड़े रहना जरूरी है जैसा नाइक जुड़े रहे थे। इसकी झलक भी दिखी जब सुब्रमण्यन ने शेयरधारकों को संबोधन में ‘सलाम’ एवं ‘आप हमें बेहद प्यारे हैं’ जैसे शब्द थे।

First Published - August 9, 2023 | 10:38 PM IST

संबंधित पोस्ट