एग्रीकल्चर प्रोडक्ट सेक्टर की दिग्गज कंपनी KRBL लिमिटेड ने वित्त वर्ष 31 मार्च 2025 को समाप्त होने पर अपने शेयरधारकों के लिए फाइनल डिविडेंड 3.5 रुपये प्रति शेयर देने की घोषणा की है। कंपनी का मार्केट कैप लगभग 10,165 करोड़ रुपये है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा कि 17 सितंबर 2025 (बुधवार) को रिकॉर्ड डेट तय की गई है। इसका मतलब है कि इस दिन जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, वही फाइनल डिविडेंड पाने के योग्य होंगे। कंपनी का फेस वैल्यू 1 रुपये प्रति शेयर है और उस पर 350% यानी 3.5 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया गया है।
KRBL लिमिटेड लगातार अपने निवेशकों को डिविडेंड देती रही है। पिछले साल कंपनी ने 4 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया था। उससे पहले 2023 में 1 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड और शेयर बायबैक किया गया था। वहीं, 2022 में भी कंपनी ने 3.5 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था।
शुक्रवार को बीएसई पर KRBL का शेयर 0.7% या 3.05 रुपये गिरकर 444.10 रुपये पर बंद हुआ, जबकि पिछले कारोबारी दिन यह 447.15 रुपये पर बंद हुआ था।